हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए?

(A) 12.5-17.5 ग्राम/100 घन सेमी
(B) 10.5-15.5 ग्राम/100 घन सेमी
(C) 10.5-10.0 ग्राम/100 घन सेमी
(D) 22.5-18.5 ग्राम/100 घन सेमी

Answer : 12.5-17.5 ग्राम/100 घन सेमी

Explanation : मानव शरीर में हीमोग्लोबिन कितना होना चाहिए, तो हीमोग्लोबिन की मात्रा पुरुषों में 12.5-17.5 ग्राम/100 घन सेमी, जबकि स्त्रियों में 11.5-16.5 ग्राम/100 घन सेमी होनी चाहिए है। RBCs में एक लाल प्रोटीन रंजक, हीमोग्लोबिन पाया जाता है, जो एक प्रोटीन ग्लोबिन (96%) तथा रंजक हीम (4-5%) से बना होता है। हीम अणु के केंद्र में 'लौह होता है। हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन के परिवहन का कार्य करता है। RBCs का रंग वैसे तो पीला होता है, परंतु हीमोग्लोबिन के कारण लाल दिखाई देता है। रुधिर में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, परंतु लसीका में कम होती है। ब्लड बैंक में रुधिर 40°C पर सुरक्षित रखा जाता है। RBCs की संख्या का निर्धारण हीमोसाइटोमीटर द्वारा किया जाता है। इसकी संख्या WBCS से अधिक होती है। हेमरेज (Haemorrhage) एवं हीमोलाइसिस (Haemolysis) से RBCs की संख्या घट जाती है, जिसे एनिमिया अथवा रक्ताल्पता कहा जाता है। RBCs की संख्या में सामान्य स्तर से अधिक वृद्धि पॉलीसाइथीमिया कहलाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hemoglobin Kitna Hona Chahiye