Himachal GK Mock Test in Hindi

1. प्रदेश में सेब उत्पादन में प्रथम जिला कौन है?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) शिमला
  • (C) ऊना
  • (D) चंबा

2. हिमाचल प्रदेश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे?

  • (A) कर्नल एन सी मेहता
  • (B) जनरल वीके शर्मा
  • (C) मेजर सोमनाथ शर्मा
  • (D) ले जन आर सी मेहता

3. हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कहाँ है?

  • (A) पराशर
  • (B) नाको
  • (C) रेणुका
  • (D) सरयोलसर

4. कौन सी झील मंडी जिले मैं नहीं है?

  • (A) कमरुनाग
  • (B) डल झील
  • (C) पराशर झील
  • (D) रिवालसर झील

5. सतलुज नदी कहाँ से निकलती है?

  • (A) मानसरोवर
  • (B) रिवालसर
  • (C) बिलासपुर (दधोल)
  • (D) धर्मशाला

6. हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

  • (A) सतलुज
  • (B) व्यास
  • (C) चिनाब
  • (D) रावी

7. चम्बा शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?

  • (A) व्यास
  • (B) रावी
  • (C) चिनाब
  • (D) सतलुज

8. पौंग बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?

  • (A) व्यास
  • (B) सतलुज
  • (C) रावी
  • (D) यमुना

9. हिमाचल कितनी नदियां बहती हैं?

  • (A) एक
  • (B) छः
  • (C) तीन
  • (D) पांच

10. बाणगंगा किस बड़ी नदी की सहायक नदी है?

  • (A) सतलुज
  • (B) ब्यास
  • (C) चिनाब
  • (D) यमुना

11. ब्यास नदी का सांस्कृतिक नाम क्या है?

  • (A) भद्रावती
  • (B) इरावती
  • (C) बिपाशा
  • (D) मंदाकनी

12. हिमाचल प्रदेश में वर्षा का औसत क्या है?

  • (A) 900 मिमी.
  • (B) 1200 मिमी.
  • (C) 1400 मिमी.
  • (D) 1600 मिमी.

13. महासू चोटी किस ज़िले में स्थित है?

  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) सिरमौर
  • (D) हमीरपुर

14. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?

  • (A) शिल्ला
  • (B) सोलंग
  • (C) शिपकी
  • (D) देव टिब्बा

15. दून और स्प्रून घाटी कौन से ज़िले में स्थित है?

  • (A) काँगड़ा
  • (B) सिरमौर
  • (C) सोलन
  • (D) किन्नौर

16. पांगी घाटी कितनी उंचाई पर अवस्थित है?

  • (A) 14,528 फीट
  • (B) 16,250 फीट
  • (C) 10,930 फीट
  • (D) 12,455 फीट

17. कियांग पशु किस जिले में पाया जाता है?

  • (A) लाहौल स्पीति
  • (B) किन्नौर
  • (C) चम्बा
  • (D) कुल्लू

18. हिमाचल प्रदेश के किस ज़िले की सीमा पंजाब के रोपड़ ज़िले से लगती है?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) चम्बा
  • (C) काँगड़ा
  • (D) सिरमौर

19. कांगड़ा के राजा विधिचंद ने सभी पहाड़ी शासकों का संघ बनाकर अकबर के विरूद्ध युद्ध कब किया था?

  • (A) 1588-89 ई. में
  • (B) 1576-77 ई. में
  • (C) 1797-98 ई. में
  • (D) 1556-57 ई. में

20. किस अंग्रेज ऑफिसर के प्रयासो से शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई गई थी?

  • (A) लार्ड रिपिन
  • (B) लार्ड डलहौजी
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड लारेंस

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted