Himachal GK Question and Answer in Hindi

1. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक आबाद गांव वाला जिला कौन सा है?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) चंबा
  • (D) हमीरपुर

2. हिमाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है?

  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) लाहौल स्पीति
  • (D) कांगड़ा

3. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का संबंध किस चीज से है?

  • (A) साक्षरता
  • (B) खाद
  • (C) मत्स्य
  • (D) दुग्ध

4. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है?

  • (A) लामा झील
  • (B) सूरज ताल
  • (C) चंद्रताल
  • (D) रेणुका

5. कमरुनाग झील की ऊंचाई कितनी है?

  • (A) 9000 फुट
  • (B) 8000 फुट
  • (C) 10000 फुट
  • (D) 7000 फुट

6. कौन सी मानव निर्मित झील है?

  • (A) रिवालसर
  • (B) रेणुका
  • (C) गोबिंद सागर
  • (D) नाको

7. बाणगंगा कहाँ पर स्थित है?

  • (A) काँगड़ा
  • (B) सिरमौर
  • (C) कुनिहर
  • (D) इनमे से कोई भी नहीं

8. चंद्रा और भागा नदियों का आपसे में संगम कहाँ पर होता है?

  • (A) भागसूनाथ
  • (B) तांडी
  • (C) बिलासपुर
  • (D) चंद्रनगर

9. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?

  • (A) यमुना
  • (B) ब्यास
  • (C) रावी
  • (D) झेलम

10. ब्यास नदी किस स्थान पर मैदानी भाग में प्रवेश करती है?

  • (A) तांडी
  • (B) मीरथल
  • (C) शिपकीला
  • (D) भाखड़ा

11. अरजकिया कौन सी नदी का वैदिक काल का नाम है?

  • (A) ब्यास
  • (B) रावी
  • (C) यमुना
  • (D) चंद्रभागा

12. हिमाचल प्रदेश को छोड़कर मीरथल के पास कौन सी नदी मैदानों में प्रवेश करती है?

  • (A) सतलुज
  • (B) ब्यास
  • (C) रावी
  • (D) यमुना

13. काँगड़ा में भूकंप किस वर्ष आया था?

  • (A) 15 जुलाई, 1904
  • (B) 10 सितम्बर, 1905
  • (C) 4 अप्रैल, 1905
  • (D) 14 दिसम्बर 1904

14. शिवालिक क्षेत्र में कौन सा ज़िला स्थित है?

  • (A) किन्नौर
  • (B) चंबा
  • (C) लाहौल स्पीति
  • (D) ऊना

15. शिल्ला चोटी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?

  • (A) पीर पंजाल
  • (B) धौलाधार
  • (C) जास्कर
  • (D) शिवालिक

16. “जास्कर पर्वतमाला” कहाँ पर स्थित है?

  • (A) चुड़धार पर्वत माला
  • (B) आंतरिक (मध्य) हिमालय
  • (C) बृहत हिमालय
  • (D) शिवालिक पर्वत श्रृंखला

17. हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का कितना % भाग वनों से घिरा हुआ है?

  • (A) लगभग 10%
  • (B) 30% से 40% के बिच
  • (C) 60% से अधिक
  • (D) लगभग 20%

18. हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है? (वर्तमान में जुजुराना हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी है)

  • (A) मोनाल
  • (B) मोर
  • (C) ईगल (गरुड़)
  • (D) स्काईलार्क (चातक)

19. तीर्थं अभ्यारण किस ज़िले में स्थित है?

  • (A) कुल्लू
  • (B) सोलन
  • (C) शिमला
  • (D) चंबा

20. हिमाचल प्रदेश में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?

  • (A) 4
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 1

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted