Himachal GK Quiz in Hindi

1. प्रदेश में किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?

  • (A) उन्ना
  • (B) कांगड़ा
  • (C) मंडी
  • (D) कुल्लू

2. प्रदेश में सबसे अधिक पंचायत वाला जिला कौन सा है?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) कांगड़ा
  • (C) उन्ना
  • (D) चंबा

3. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थित हैं?

  • (A) मंडी
  • (B) शिमला
  • (C) कुल्लू
  • (D) सोलन

4. नेशनल बायोलॉजिकल लेबोरेटरी हिमाचल प्रदेश के कौन से स्थान पर स्थित है?

  • (A) शिमला
  • (B) पालमपुर
  • (C) नाहन
  • (D) सोलन

5. प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ पर स्थित है?

  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) कुल्लू
  • (D) चम्बा

6. ब्यास नदी कहाँ से होके नहीं बहती?

  • (A) कुल्लू
  • (B) मंडी
  • (C) काँगड़ा
  • (D) बिलासपुर

7. जलराशि की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

  • (A) रावी
  • (B) यमुना
  • (C) चिनाब
  • (D) व्यास

8. चिनाब नदी का उद्गम स्थान कौन सा है?

  • (A) चम्बाघाटी
  • (B) धौलाधार
  • (C) चेंतौरी
  • (D) बारालाचा

9. यमुना नदी का उद्गम स्थान कौन से राज्य मैं स्थित है?

  • (A) जम्मू कश्मीर
  • (B) हरियाणा
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) हिमाचल प्रदेश

10. सहायक नदी टोंस किस बड़ी नदी मैं जाकर मिलती है?

  • (A) गंगा
  • (B) चम्बल
  • (C) यमुना
  • (D) रावी

11. निचे दी गयी नदियों में से कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर नहीं बहती?

  • (A) सतलुज
  • (B) झेलम
  • (C) रावी
  • (D) ब्यास

12. कांगड़ा ज़िले का पांग डैम किस नदी पर बनाया गया है?

  • (A) ब्यास
  • (B) सतलुज
  • (C) रावी
  • (D) यमुना

13. ऊना, हमीरपुर ज़िले का पहाड़ियों का क्या नाम है?

  • (A) भीतरी शिमला
  • (B) शिवालिक
  • (C) अरावली
  • (D) पीर पंजाल

14. मंडी ज़िले की धौलाधार पर्वत श्रृंखला का सर्वोच शिखर कौन सा है?

  • (A) देहाई
  • (B) नागरू
  • (C) चौहार
  • (D) सोनार

15. हिमाचल प्रदेश में किसे देवताओं की घाटी भी कहा जाता है?

  • (A) काँगड़ा घाटी
  • (B) महासू घाटी
  • (C) चंबा घाटी
  • (D) कुल्लू घाटी

16. रुपिन घाटी किस ज़िले में स्थित है?

  • (A) कुल्लू
  • (B) किन्नौर
  • (C) मंडी
  • (D) चंबा

17. वन रिकार्ड्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश का कुल वन क्षेत्र कितना है?

  • (A) 37033 वर्ग किलोमीटर
  • (B) 41027 वर्ग किलोमीटर
  • (C) 39098 वर्ग किलोमीटर
  • (D) 40739 वर्ग किलोमीटर

18. हिमाचल प्रदेश में दराती बनाने के लिए मुख्यतः कौन सी लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?

  • (A) शीशम
  • (B) सागौन
  • (C) अखरोट
  • (D) ओक

19. पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है?

  • (A) किन्नौर
  • (B) काँगड़ा
  • (C) लाहौल स्पीति
  • (D) चंबा

20. शिमला ज़िले में कस्तूरी मृग प्रजनन फार्म कहाँ पर स्थित है?

  • (A) कंडाघाट
  • (B) समरहिल
  • (C) तारादेवी
  • (D) कुफरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted