Himachal GK Test in Hindi

1. हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रथम राज्य पत्र कौन सा है?

  • (A) चंबा न्यूज
  • (B) हिम रक्षक
  • (C) हिम संवाहक
  • (D) गिरिराज

2. हिमाचल प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन किस स्थान पर स्थापित किया गया था?

  • (A) शिमला
  • (B) सोलन
  • (C) बिलासपुर
  • (D) ऊना

3. “पदम् संभव” का नाम किस झील से जुड़ा है?

  • (A) खजियार
  • (B) पराशर
  • (C) रिवालसर
  • (D) डल

4. किस नदी के किनारे हिन्दुओं, सिखों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है?

  • (A) रिवालसर
  • (B) रेणुका
  • (C) चंद्रताल
  • (D) कावेरी

5. हिमाचल प्रदेश में किस नदी बेसिन मैं अधिकतम जल शक्ति क्षमता है?

  • (A) रावी
  • (B) व्यास
  • (C) चंद्रा व् भागा
  • (D) सतलुज

6. रेणुका बाँध किस नदी पर प्रस्तावित है?

  • (A) गिरी
  • (B) टोंस
  • (C) पब्बर
  • (D) रेणुका

7. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर नहीं बहती है?

  • (A) यमुना
  • (B) गंगा
  • (C) चिनाब
  • (D) रावी

8. गिरी नदी किस पहाड़ी से निकलती है?

  • (A) कुप्पर पहाड़ी
  • (B) जाखू चोटी
  • (C) ठियोग धार
  • (D) डोडरा क्वार धार

9. ब्यास नदी किस स्थान पर पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?

  • (A) इंदुरा व् मीरथल के बिच
  • (B) रामपुर शहर एवं लारजी के बिच
  • (C) बाड़ा बंगाल की पर्वत ग्रंथि से
  • (D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

10. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर जम्मू कश्मीर मैं प्रवेश करती है?

  • (A) सतलुज
  • (B) झेलम
  • (C) रावी
  • (D) चिनाब

11. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर सर्वाधिक वर्षा होती है?

  • (A) स्पीति
  • (B) शिमला
  • (C) धर्मशाला
  • (D) सिरमौर

12. हिमाचल प्रदेश का सबसे सुखा स्थान (सबसे कम वर्षा वाला) कौन सा है?

  • (A) कुल्लू
  • (B) स्पीति
  • (C) ऊना
  • (D) मंडी

13. कौन सी पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?

  • (A) जास्कर
  • (B) पीर पंजाल
  • (C) धौलाधार
  • (D) हिन्दुकुश

14. स्पीति और किन्नौर को तिब्बत से कौन अलग करता है?

  • (A) जास्कर
  • (B) पीर पंजाल
  • (C) बाड़ालाचा पास
  • (D) कुन्दुम ला

15. हांगरंग घाटी किस ज़िले में स्थित है?

  • (A) किन्नौर
  • (B) लाहौल – स्पीति
  • (C) चंबा
  • (D) कुल्लू

16. कुनिहार घाटी कहाँ से शुरू होती है?

  • (A) गुटेकर
  • (B) टुकड़िया
  • (C) कुनी खड्ड
  • (D) बाड्ला

17. किस जिले की सीमा पंजाब के साथ जुडी हुयी नहीं है?

  • (A) काँगड़ा
  • (B) सोलन
  • (C) ऊना
  • (D) सिरमौर

18. किस जिले की सीमा जम्मू कश्मीर को स्पर्श नहीं करती है?

  • (A) काँगड़ा
  • (B) चम्बा
  • (C) लाहौल स्पीति
  • (D) कोई नहीं

19. "शिकारी देवी वन्यजीव विहार" हिमाचल प्रदेश राज्य के किस जिले में स्थित है?

  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) मंडी
  • (D) चम्बा

20. हिमाचल प्रदेश के "गमगूल सियावेही वन्यजीव विहार" की समुद्रतल से न्यूनतम व अधिकतम ऊंचाई कितनी है?

  • (A) न्यूनतम 1700 मीटर व अधिकतम 3360 मीटर
  • (B) न्यूनतम 1500 मीटर व अधिकतम 3260 मीटर
  • (C) न्यूनतम 2200 मीटर व अधिकतम 3812 मीटर
  • (D) न्यूनतम 1800 मीटर व अधिकतम 2920 मीटर

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted