हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

Who was the first Chief Justice of Himachal Pradesh?

(A) मेजर जनरल हेमन्‍त सिंह
(B) न्यायमूर्ति हमीदुल्ला बेग
(C) अमीन उद-दीन अहमद खान
(D) आचार्य देव व्रत

Answer : एस चक्रवर्ती (S.Chakravarti)

हिमाचल प्रदेश के प्रथम राज्यपाल एस चक्रवर्ती (S.Chakravarti) थे। इनका कार्यकाल 25 जनवरी 1971 से 16 फरवरी 1977 तक रहा। एस चक्रवर्ती हिमाचल प्रदेश की स्थापना के बाद के प्रथम गर्वनर है। जबकि स्‍थापना से पहले केे गर्वनर मेजर जनरल हेमन्‍त सिंह (Maj. Gen. Hemat Singh) थे। जिन्होंने राज्यपाल का कार्यभार 1 मार्च 1952 से 31 दिसंबर 1954 तक संभाला। बतादें कि हिमाचल प्रदेश भारत में स्थित एक उत्तर-पश्चिमी राज्य है। इसके उत्तर में जम्मू कश्मीर, पश्चिम तथा दक्षिण-पश्चिम में पंजाब, दक्षिण में हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व में उत्तराखण्ड तथा पूर्व में तिब्बत से घिरा हुआ है। हिमाचल प्रदेश को "देव भूमि" भी कहा जाता है। वर्ष 1857 तक यह महाराजा रणजीत सिंह के शासन के अधीन पंजाब राज्य का हिस्सा था। वर्ष 1950 में इसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया, लेकिन 1971 मे इसे, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971 के अन्तर्गत इसे 25 जनवरी, 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बनाया गया।
Tags : राज्यपाल हिमाचल प्रदेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Himachal Pradesh Ke Pratham Rajyapal