हिमालय क्षेत्र (Himalayan Region) क्या है?

हिमालय क्षेत्र (Himalayan Region) का विस्तार भारत के उत्तर पूर्वी भाग के साथ-साथ नेपाल तथा भूटान के क्षेत्रों तक है। इस हॉट स्पॉट का 44.4 प्रतिशत भू-भाग भारत में स्थित है। विश्व का सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट एवं भारत का सर्वोच्च शिखर K2 इस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। K2 (गॉडविन ऑस्टिन) की ऊँचाई 8611 मीटर है। यह कश्मीर के काराकोरम पर्वतमाला में स्थित होने के कारण K2 के नाम से जाना जाता है। इसे के-2 का नाम 1852 ई. में टीजी मोंटगोमेर्य ने दिया गया। हेनरी हैवरशम गॉडविन ऑस्टिन के नाम पर इसका नाम गॉडविन ऑस्टिन रखा गया। इसका स्थानीय नाम छोगोरी है।हिमालय क्षेत्र जैव विविधता की दृष्टि से यह अत्यन्त समृद्ध क्षेत्र है। यहां सिर्कास्तेरेसिया (Circasteraceae), ब्यूटोमेसिया (Butomaceae), स्टेकीयूरेशिया (Stachyuraceae) जैसी स्थानीक (Endemic) पादप प्रजातियां पायी जाती हैं। जबकि इस क्षेत्र में पाये जाने वाले प्रमुख जीव–पिग्मीहांग, हिमालयन ताहर, गंगा डॉल्फिन, सुनहरा लंगूर, हिम तेंदुआ, एक सींग वाला गैंडा, नीली भेड़ आदि हैं। यहां नामदफा राष्ट्रीय उद्यान में पायी जाने वाली ‘नामदफा उड़ने वाली गिलहरी’ अतिसंकटग्रस्त जीवों की सूची में शामिल एक स्थानिक जीव है।

Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : himalaya kshetra kya hai
Tags : हिमालय क्षेत्र