हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?

(A) ज्वालामुखी पर्वत
(B) वलित पर्वत
(C) अवशिष्ट पर्वत
(D) ब्लॉक पर्वत

Answer : वलित पर्वत (Vallat Mountains)

हिमालय पर्वत श्रृंखला वलित पर्वत (Vallat Mountains) का उदाहरण है। हिमालय चार पर्वत श्रेणियों से मिलकर बना है, जो एक-दूसरे के समान्तर फैली हुई है। इसमें पहला है - महाहिमालय, यह सबसे उत्तर की श्रेणी है। दूसरा है - लघु हिमलाय, भारत के लगभग स्वास्थ्यवर्धक स्थान इसी हिमालय पर है। तीसरा है - ट्रांस हिमालय, यह मुख्यत: तिब्बत में फैला हुआ है और चौथा हैं - शिवालिक, यह मूलत: हिमालय के दक्षिण में स्थित है और कम ऊंची होने के कारण इस पर्वत पदीय भी कहते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Himalaya Parvat Shrankhla Kiska Udaharan Hai