Hindi Grammar Multiple Choice Questions with Answers MCQs PDF

1. ‘बोतल में दूध बचा है’ में कौनसा कारक है?

  • (A) सम्बोधन कारक
  • (B) अधिकरण कारक
  • (C) सम्बन्ध कारक
  • (D) कर्म कारक

2. ‘स्कूल बस पांच मिनट _____।’ इस वाक्य में क्रिया का सही रूप क्या होगा?

  • (A) में आ गई
  • (B) में आएगी
  • (C) में आ के गई
  • (D) में आ के चली गई

3. ‘रवि दीवार रंगने लगा है’ वाक्य के संरचना के आधार पर उनके भेद बताइये?

  • (A) कृदंत क्रिया
  • (B) पूर्वकालिक क्रिया
  • (C) नामधातु
  • (D) संयुक्त क्रिया

4. हंस शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द क्या होगा?

  • (A) हंसिनी
  • (B) हंसीनी
  • (C) हंसी
  • (D) हंसिय

5. ‘कुम्हार’ शब्द का सही पुल्लिंग रूप क्या होगा?

  • (A) कुम्हारी
  • (B) कुम्हारिन
  • (C) कॉमल्लिन
  • (D) कुम्हरईन

6. ‘चुटिया’ शब्द का सही बहुवचन रूप क्या होगा?

  • (A) चुटियाँ
  • (B) चुटियों
  • (C) चुटियो
  • (D) चटियाये

7. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है?

  • (A) कृष्ण
  • (B) कृष्ण
  • (C) कृषण
  • (D) कृश्ण

8. ‘इस पर्वतमाला में बहुत ऊँचे-ऊँचे पहाड़ हैं।’ इस वाक्य में विशेषण शब्द की विशेषता क्या प्रकट करता है?

  • (A) इस
  • (B) बहुत
  • (C) ऊँचे-ऊँचे
  • (D) पहाड़

9. ‘सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?’ इस वाक्य का सही विकल्प क्या है?

  • (A) सबका नाम
  • (B) दूसरों का नाम
  • (C) अपना नाम
  • (D) संबंध का नाम

10. इनमें से कौन सी गजानन माधव मुक्तिबोध जी द्वारा रचित रचना नहीं है?

  • (A) अँधा युग
  • (B) चाँद का मुँह टेढ़ा
  • (C) भूरी-भूरी खाक धूल
  • (D) नए साहित्यकार का सौंदर्य शास्त्र

11. इसमें पृथ्वीराज रासो द्यारा लिखित रचना कौनसी है?

  • (A) चंदवरदाई
  • (B) कल्हण
  • (C) वाल्मीकि
  • (D) हर्ष वर्धन

12. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ उपन्यास के लेखक कौन है?

  • (A) दयानन्द सरस्वती
  • (B) अरबिंदो घोष
  • (C) भवभूति
  • (D) हर्ष वर्धन

13. हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष श्लाका सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है?

  • (A) भाषा संस्कृति
  • (B) खेलकूद
  • (C) तकनीकी
  • (D) हिंदी को नई दिशा प्रदान करने के लिए।

14. ‘रघुपति राघव राजा राम’ पद्य में कौन सा अलंकार है?

  • (A) अनुप्रास अलंकार
  • (B) यमक अलंकार
  • (C) रूपक अलंकार
  • (D) उमपा अलंकार

15. ‘सीता के आगे रमा खड़ी है।’ इसमें सही अव्यय के भेद कौन सा है?

  • (A) क्रिया विशेषण अव्यय
  • (B) सम्बन्ध बोधक अव्यय
  • (C) समुच्चय बोधक अव्यय
  • (D) विस्मयादिबोधक अवयय

16. ‘घूमना सुबह अच्छा है।’ अशुद्ध वाक्य का शुद्ध रूप क्या है?

  • (A) घूमना अच्छा है सुबह
  • (B) घूमना सुबह है अच्छा
  • (C) सुबह अच्छा है घूमना
  • (D) सुबह घूमना अच्छा है

17. ‘अंक भरना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

  • (A) रो पड़ना
  • (B) गले लगाना
  • (C) बदल जाना
  • (D) मूर्ख बनाना

18. संयोग और वियोग किस रस के रूप है?

  • (A) वात्सल्य
  • (B) भयानक
  • (C) श्रृंगार
  • (D) अद्भुत

19. ‘पिता जी पत्र पढ़ रहे है। (कर्मवाच्य)’ इसका दिर्नेशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प क्या है?

  • (A) पत्र पिता जी द्वारा पढ़ा गया
  • (B) पिता जी ने पत्र पढ़ा
  • (C) पिता जी से पत्र पढ़ा जा रहा है।
  • (D) पिता जी पत्र पढ़ रहे हैं।

20. योजक चिहन का सही उदाहरण कौन सा है?

  • (A) शिवजी और शिवेश भाई-बहन है।
  • (B) हेमा, गुनगुन, माया सहेलियाँ है ।
  • (C) रोहन ने कहा – मुझे पढाई करनी है।
  • (D) मैं घूमने जा रही हूँ ।

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted