हिंदी की प्रथम कहानी कौन सी है?

(A) एक घूँट
(B) भाग्यवती
(C) रानी केतकी की कहानी
(D) बादल की मृत्यु

Answer : रानी केतकी की कहानी

Explanation : हिंदी की प्रथम कहानी 'रानी केतकी की कहानी' है। जिसकी रचना सैयद इंशाअल्ला खाँ ने की और इसका रचनाकाल वर्ष 1803 या वर्ष 1808 माना जाता है। 'रानी केतकी की कहानी' में रानी केतकी और कुँवर उदयभान की प्रेमकथा का वर्णन है। कहानी कुल 20 शीर्षकों में लिखी गई है। कहानी का आरंभ 'कहानी के जोबन का उभार और बोल चाल की दुलहिन का सिंगार' शीर्षक से हुआ है। कहानी में कुल 8 पद है। जिन्हें 'दोहे अपनी बोली के' कहा गया है। कहानी की भाषा मुहावरेदार, चटकीली और चलती फिरती है। कहानी के आरंभ करने के तरीके को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने किसी महफिल में घोड़ा कुदाते हुए आने वाले लखनऊ के भाँड़ों की तरह माना है। वर्ष 1756 में मुर्शिदाबाद में जन्मे इंशाअल्ला खाँ उर्दू फारसी के प्रतिभाशाली विद्वान् और शायर थे। इंशा हिंदी खड़ीबोली गद्य के उन्नायक और उसके विकास में खास सहयोगी रहे थे। इन्होंने अनेक महत्वपूर्ण उर्दू, फारसी कृतियों की रचना की, किंतु इनकी सर्वाधिक ख्याति का आधार इनके द्वारा हिंदी की प्रथम कहानी 'रानी केतकी की कहानी' का लिखा जाना है।
Tags : हिंदी के प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hindi Ki Pratham Kahani Kaun Si Hai