हिंदी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ’ क्या है?

(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) अयोगवाह
(D) संयुक्ताक्षर

Answer : अयोगवाह

Explanation : हिंदी वर्णमाला में 'अं' और 'अ' अयोगवाह है। जो ध्वनियां न तो स्वर ही होती हैं और न ही व्यंजन और बिना किसी से योग किए ही अर्थ वहन करती हैं, अयोगवाह ध्वनियां कहलाती हैं। ये संख्या में मुख्यतः दो होती हैं अ तथा अः। आचार्य किशोरीदास वाजपेयी ने इन्हें अयोगवाह कहा है। सामान्य हिंदी के वर्ण व्यवस्था के यह प्रश्न केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसलिए इन प्रश्नों का उत्तर व व्याख्या को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि गलती की कोई संभावना न बने।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hindi Varnamala Mein An Aur Ah Kya Hai