Hindi Vyakaran Mock Test Objective Question and Answer in Hindi

1. ‘शक्ति’ संज्ञा शब्द से बनने वाला सही विशेषण शब्द क्या है?

  • (A) शक्तिवर्धक
  • (B) शक्तिशाली
  • (C) शक्तिरोधक
  • (D) सशक्त

2. ‘कोई आपसे मिलने आया है।’ वाक्य में सर्वनाम के सही भेद को पहचानिए?

  • (A) अनिश्चय वाचक सर्वनाम
  • (B) प्रश्न वाचक सर्वनाम
  • (C) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
  • (D) निजवाचक सर्वनाम

3. अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?

  • (A) झरना
  • (B) प्रियप्रवास
  • (C) प्रेम प्रलाप
  • (D) अँधा युग

4. फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित उपन्यास कौन सा है?

  • (A) मधुशाला
  • (B) मैला आँचल
  • (C) मुद्राराक्षस
  • (D) मृगनयनी

5. इनमें से कौन सी मीराबाई द्वारा रचित रचना नहीं है?

  • (A) राग गोविन्द
  • (B) गीतगोविन्द
  • (C) रागे सोरठ के पद
  • (D) वैदेही वनवास

6. ‘नियत’ शब्द का सबसे अच्छा विकल्प कौन सा है?

  • (A) निश्चित
  • (B) इच्छा
  • (C) तरफ
  • (D) गरीब

7. ‘शरीर’ शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द कौन सा है?

  • (A) कलेवर
  • (B) विटप
  • (C) पद्मा
  • (D) महिला

8. उपसर्ग और प्रत्यय दोनों ही शब्द नहीं _______ होते हैं।

  • (A) क्रिया
  • (B) अव्यय
  • (C) शब्दांश
  • (D) सर्वनाम

9. ‘मक्षिका’ शब्द का सही तद्भव रूप क्या है?

  • (A) मोर
  • (B) भौंरा
  • (C) मेंढक
  • (D) मक्खी

10. इनमें से कौन सा शब्द प्रत्यय से नहीं बना है?

  • (A) शिष्या
  • (B) शेरनी
  • (C) दयामय
  • (D) परिचय

11. ‘नारीच्छा’ का संधि-विच्छेद क्या है?

  • (A) नारी + इच्छा
  • (B) नर + इच्छा
  • (C) नारी + ईच्छा
  • (D) नारी + च्छ

12. ‘सन्यासी’ शब्द के विपरीत शब्द क्या है?

  • (A) गृहस्थ
  • (B) वैरागी
  • (C) शिष्ट
  • (D) सुलभ

13. ‘दरवाजे के बाहर कोई खड़ा है।’ वाक्य का सही अव्यय भेद क्या है?

  • (A) समुच्चय बोधक अव्यय
  • (B) विस्मयादिबोधक अव्यय
  • (C) सम्बन्ध बोधक अव्यय
  • (D) निपात

14. ‘मैंने गाँव जाना है।’ अशुद्ध वाक्य का शुद्ध वाक्य रूप क्या है?

  • (A) मैं गाँव जाना है।
  • (B) मुझे गाँव जाना है।
  • (C) मेको गाँव जाना है।
  • (D) मेरे को गाँव जाना है।

15. छंद में प्रयुक्त अक्षर को क्या कहा जाता है?

  • (A) व्यंजन
  • (B) चरण
  • (C) मात्रा
  • (D) वर्ण

16. ‘लोहा मानना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

  • (A) मूर्ख बनाना
  • (B) प्रभाव मानना
  • (C) हार मानना
  • (D) लाभ होना

17. रसों का राजा किस रस को माना जाता है?

  • (A) करुण रस
  • (B) श्रृंगार रस
  • (C) वीर रस
  • (D) हास्य रस

18. ‘आप इस किताब को पढ़े हैं? (कर्मवाच्य)’ में निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प क्या है?

  • (A) इस किताब को आप के द्वारा पढ़ा गया है
  • (B) क्या आपने इस किताब को पढ़ा
  • (C) यह किताब आपके द्वारा पढ़ी गई
  • (D) आपने यह किताब पढ़ी

19. किसी के द्वारा कहे गए वचन को ज्यों का त्यों लिखने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं?

  • (A) योजक
  • (B) उद्धरण
  • (C) अल्प विराम
  • (D) अर्ध विराम

20. ‘चंद्रशेखर’ शब्द का समास क्या है?

  • (A) चंद्र है शिखर पर जिसके
  • (B) चंद्र है जिसका नाम
  • (C) चंद्र के समान है जो
  • (D) चंद्र के जैसा है जो

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted