हिन्दू संवृद्धि दर का संबंध किससे है?
(A) खाद्यान्न
(B) सकल घरेलू उत्पाद
(C) जनसंख्या
(D) प्रति व्यक्ति आय
Answer : सकल घरेलू उत्पाद
Explanation : हिन्दू संवृद्धि दर का संबंध सकल घरेलू उत्पाद से है। जबकि हिंदू वृद्धि दर का संबंध प्रति व्यक्ति आय (GDP) से है। भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्ष 1950 से लेकर 1980 तक निम्न वृद्धि दर को हिंदू वृद्धि दर कहा जाता है। इस शब्द में 'हिंदू' शब्द का प्रयोग कुछ शुरुआती अर्थशास्त्रियों द्वारा किया गया था, जिसका अर्थ यह है कि हिंदुओं का भाग्यवाद में विश्वास और किसी भी चीज से संतोष करने की प्रवृत्ति भारत की अर्थव्यवस्था की धीमी गति के लिए जिम्मेदार थी। धीमी अर्थव्यवस्था की गति के कारण ही जाने माने अर्थशास्त्री प्रो. राजकृष्ण ने भारत की विकास दर को 'हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ' नाम दिया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams