हीरा धातु है या अधातु है?

(A) धातु
(B) अधातु
(C) न धातु है और न अधातु
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अधातु

Explanation : हीरा एक अधातु है क्योंकि हीरा रासायनिक रूप से कार्बन का शुद्धतम रूप है। हीरे में दरअसल कार्बन के परमाणु सॉलिड क्रिस्टल स्ट्रक्चर में होता है। इसमें बिल्कुल मिलावट नहीं होती है। यदि हीरे को 763 डिग्री सेल्सियस पर गरम किया जाए, तो यह जलकर कार्बन डाइ-ऑक्साइड बना लेता है तथा बिलकुल भी राख नहीं बचती है। इस प्रकार हीरे 100% कार्बन से बनते हैं। प्राकृतिक रूप से हीरा 1 करोड़ से 3.5 करोड़ वर्ष में धरती की 150 से 250 किलोमीटर की गहराई में आकार लेते हैं। कुछ हीरे पृथ्वी की 800 किलोमीटर तक की गहराई में बनते हैं। उच्च दाब और तापमान से कार्बन युक्त तरल खनिजों को अपने अंदर घोल लेता है और इसे कुछ समय बाद हीरे में रूपांतरित कर देता है। कुछ हीरे ज्वालामुखी क्रियाओं के बाद जमीन पर लावा के साथ भी बाहर आ जाते हैं, जो लाखों-करोड़ों वर्षोँ के अंतराल में धरती के नीचे बनते हैं। ऑप्टिकल और थर्मल तकनीक से हीरे की शुद्धता की जांच भी होती है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hira Dhatu H Ya Adhatu