होम्योपैथी के संस्थापक कौन है?
(A) वॉक्समैन
(B) लैनेक
(C) हैनीमैन
(D) डोमैक
Explanation : जर्मनी के भौतिकशास्त्री सैमुअल हैनिमैन (Samuel Hahnemann) (1755-1843) को 'होम्योपैथी का जनक' के रूप में जाना जाात है। होम्योपैथी का इतिहास, हैनिमैन की खोजों के साथ आरंभ हुआ जिन्होंने सर्वप्रथम 'होम्योपैथी' (ग्रीक भाषा में 'होमोईयोस' से तात्पर्य एक समान से है, 'पैथोज' से तात्पर्य पीड़ित से है) नामक शब्द की खोज की, इस शब्द से तात्पर्य मुख्य औषध विज्ञान अर्थात् इस पर आधारित एक समान नियम से है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आविष्कार और आविष्कारक, सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams