हार्मोन्स कहाँ से निकलता हैं?

(A) वाहिनीहीन ग्रंथि से
(B) सलैवरी ग्रंथि से
(C) यकृत में
(D) पेट से

Answer : वाहिनीहीन ग्रंथि से

Explanation : हार्मोन्स वाहिनीहीन ग्रंथि से निकलता हैं। हार्मोनों का स्त्रावण सामान्यत: वाहिकाविहीन ग्रंथियों (अंत: स्त्रावी) द्वारा अथवा ऊतकों द्वारा होता है। ये एक विशेष प्रकार के रसायन होते हैं जो सीधे रक्त में मिलकर शरीर के सारे भागों में परिसंचरित होते हैं परंतु इनका प्रभाव कुछ विशेष लक्ष्यित कोशिकाओं पर ही होता है। हार्मोन मुख्यत: प्रोटीन या स्टेरायड होते हैं तथा प्रत्येक हार्मोन का कार्य अलग-अलग होता है। अंत: स्त्रावी ग्रंथियां इनका स्त्रावण लगातार करती रहती है परंतु शरीर की आवश्यकतानुसार इनकी मात्रा निर्धारित होती है। इनका रक्त में कम या अधिक होना दोनों ही हानिकारक प्रभाव उत्पंन करता है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hormone Kaha Se Nikalta Hai