‘राष्ट्रीय दल’ की मान्यता के लिए उसे कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए?

(A) कम-से-कम दो राज्य
(B) कम-से-कम तीन राज्य
(C) कम-से-कम चार राज्य
(D) कम-से-कम पाँच राज्य

asked-questions
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)

Answer : कम-से-कम चार राज्य

भारतीय राजनीतिक दल, भारतीय गणतन्त्र में बहुदलीय राजनीतिक प्रणाली प्रचलित है। इन राजनीतिक दलों को मान्यता भारतीय निर्वाचन (चुनाव) आयोग देता है। राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने हेतु किसी राजनीतिक दल को निम्न शर्ते पूरी करनी होती है। –कोई पंजीकृत दल तीन विभिन्न राज्यों में कम से कम लोकसभा की कुल सीटों की 2% सीटें हासिल की हो –कोई दल लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कम से कम 6% मत पाए हों और लोकसभा में कम से कम 4% सीटें हासिल की हो। –किसी भी दल को कम-से-कम चार या उससे अधिक राज्यों में राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त हो।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : How Many States Should Get Recognized For Recognition Of National Party