कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है?

(A) तीन प्रकार के
(B) चार प्रकार के
(C) पांच प्रकार के
(D) छ: प्रकार के

computer

Answer : चार प्रकार के

कंप्यूटर मुख्यतः चार प्रकार के होते है पहला सुपर कंप्यूटर (Super Computer), दूसरा मेनफ़्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer), तीसरा मिनी कंप्यूटर (Mini Computer) और चौथा माइक्रो कंप्यूटर (Micro Computer)। वहीं Computer को तीन आधारों पर भी वर्गीकृत किया गया है 1. कार्यप्रणाली के अधार पर (Based on Mechanism), 2. उद्देश्य के अधार पर (Based on Purpose) और 3. आकार के आधार पर (Based On Size)
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : IBPS, RRB, SSC, LIC, SBI, RBI Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : How Many Types Of Computers Are There