हुमायूँनामा किसने लिखा था?

(A) जेबुत्रिसां
(B) जहांआरा
(C) गुलबदन बेगम
(D) रोशन आरा

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]

Answer : गुलबदन बेगम

गुलबदन बेगम बाबर की बेटी और हुमायूं की बहन थी। उसका जन्म 1523 ई. को हुआ था। उसने हुमायूंनामा नामक ग्रंथ की रचना फारसी भाषा में की। यह दो भागों में बंटा हुआ है – पहला भाग बाबर के इतिहास से संबंधित है और दूसरा हुमायूं का हालात बयान करता है। बाबर के बारे में उसने बहुत विस्तार से नहीं लिखा, जबकि हुमायूंनामा का हिस्सा 3 भागों में बंटा हुआ है। पहले भाग में सिंध छोड़ने से काबुल पहुंचने और कामरान को अंधा करने की घटनाएं हैं जबकि दूसरे में काबुल विजय का जिक्र है ये हालात हमीदाबानू बेगम ने उसे स्वयं बताए थे। तीसरे में रिश्तेदरों के बयान किए हुए हालात हैं। जहांआरा और रोशन आरा औंरगजेब की बहनें थीं और जेबुत्रिसा उसकी पुत्री थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Humayun Nama Kisne Likha Tha