हंटर कमेटी का गठन कब हुआ?

(A) 10 सितंबर, 1918
(B) 19 अक्टूबर, 1919
(C) 6 अप्रैल, 1919
(D) 30 मार्च, 1920

Answer : 19 अक्टूबर, 1919

Explanation : हंटर कमेटी का गठन 19 अक्टूबर, 1919 को हुआ था। जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरुद्ध बढ़ते जनअसंतोष से भयभीत और कांग्रेस के बार-बार मांग पर सरकार ने लॉर्ड हंटर की अध्यक्षता में एक जांच आयोग 19 अक्टूबर, 1919 को गठित किया। जिसे हंटर कमेटी के नाम से जाना जाता है। इस 7 सदस्यीय आयोग के चार बिट्रिश सदस्य थे-लार्ड विलियम हंटर (अध्यक्ष), डब्ल्यू. एफ. राइस, सर जॉर्ज बैरो, जी.सी. रैंकिन तथा तीन भारतीय सदस्य-चमनलाल सीतलवाड़, पं. जगत नारायण और सुल्तान अहमद खान थे। इसका सचिव एच सी स्टॉक्स था। हंटर आयोग ने मार्च 1920 में अपनी रिपोर्ट दी जिसमें संपूर्ण कांड की लीपापोती करने का प्रयत्न किया गया। जनरल डायर पर कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई। केवल उसे नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि उसका निर्णय गलत था। रिपोर्ट में जनरल डायर के कार्य को 'कर्तव्य से सत्यनिष्ठा लेकिन गलत धारणा' पर आधारित बताया गया। दूसरी तरफ पंजाब के गवर्नर माइकेल डायर को कोई सजा नहीं दी गई।
Tags : जलियांवाला बाग हत्याकांड
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hunter Committee Ka Gathan Kab Hua