हंटर कमेटी में कितने भारतीय सदस्य थे?

(A) 5 सदस्य
(B) 4 सदस्य
(C) 3 सदस्य
(D) 7 सदस्य

Answer : 3 सदस्य

Explanation : हंटर कमेटी में तीन भारतीय सदस्य थे-चमनलाल सीतलवाड़, पं. जगत नारायण और सुल्तान अहमद खान। जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरुद्ध बढ़ते जनअसंतोष से भयभीत और कांग्रेस के बार-बार मांग पर सरकार ने लॉर्ड हंटर की अध्यक्षता में एक जांच आयोग 19 अक्टूबर, 1919 को गठित किया, जिसे हंटर कमेटी के नाम से जाना जाता है। इस 7 सदस्यीय आयोग के चार बिट्रिश सदस्य थे-लार्ड विलियम हंटर (अध्यक्ष), डब्ल्यू. एफ, राइस, सर जॉर्ज बैरो, जी.सी. रैकिन तथा तीन भारतीय सदस्य थे। इसका सचिव एच सी स्टॉक्स था। हंटर आयोग ने मार्च 1920 में अपनी रिपोर्ट दी जिसमें सम्पूर्ण कांड की लीपापोती करने केवल जनरल डायर को नौकरी से निकाल दिया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hunter Committee Mein Kitne Bhartiya Sadasya The