आईएएस अधिकारी कैसे बने | IAS Officer kaise Bane

Answer : सिविल सेवा परीक्षा पास करें

प्रत्येक वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 'सिविल सर्विस एग्जामिनेशन' से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस इत्यादि पदों के लिए अभ्यार्थियों का चयन किया जाता है। इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय से स्नातक और न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। इस परीक्षा के तीन चरण- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार हैं। आप स्नातक की पढ़ाई के साथ इसकी तैयारी करना शुरु करें। साथ ही एक राष्ट्रीय समाचार पत्र, मासिक करंट अफेयर्स मैगजीन का अध्ययन करना प्रारंभ कर दें। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी को इसकी मुख्य परीक्षा पास करनी होती है, जिसमें एक वैकल्पिक विषय अभ्यर्थी को चुनना होता है। इसलिए आप अपने स्नातक के दौरान लिए गए विषयों का भी ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। सिलेबस के अनुसार तैयारी को धार देने के लिए गत वर्षों में पूछे गए पेपरों का अध्ययन करें। कोशिश करें कि जो विषय स्नातक में आपने चने हों। उन्हीं में से मुख्य परीक्षा के लिए एक विषय का चयन कर लें। साथ ही स्नातक या परीक्षा में आवेदन से पूर्व तीनों चरणों की तैयारी कर लेना फायदेमंद हो सकता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ias Adhikari Kaise Bane