IAS में वैकल्पिक विषय कैसे चुने?

Answer : छोटे सिलेबस वाले विषय

Explanation : आईएएस परीक्षा में वैकल्पिक विषय के चयन को लेकर कई तरह के सुझाव दिए जाते हैं। पहला, यह कि ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर आपने जो विषय लिए हों, उन्हें लेना फायदेमंद रहता है। आप उन विषयों के बेसिक्स से परिचित होते हैं। आपको इसके लिए अलग से मेहनत करने की जरूरत नहीं होती।
दूसरे, आप वह विषय चुनें जिसका सिलेबस कम समय में तैयार किया जा सके। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आने और उसके बाद मुख्य परीक्षा होने के बीच आपके पास ज्यादा समय नहीं होता। इसलिए छोटे सिलेबस वाले विषय आप आसानी से तैयार कर सकते हैं। तीसरा सुझाव यह कि आप वह विषय चुनें, जिसकी तैयारी के साथ सामान्य अध्ययन के किसी एक खंड की तैयारी आसानी से हो सके। जैसे, लोक प्रशासन, इतिहास, भूगोल इत्यादि। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आप वह विषय चुने, जो आपको पसंद हो, जिसकी आप सरलता से तैयारी व रिवाइज कर सकती हो, ऐसा विषय चुनना लाभदायक हो सकता है।
Related Questions
Web Title : Ias Mein Vaikalpik Vishay Kaise Chune