इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिकंदर लोदी
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2008]
Answer : मुहम्मद बिन तुगलक
मोरक्कोवासी इब्नबतूता जिसने उत्तरी अफ्रीका से अपनी यात्रा प्रारंभ की और 1333 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में दिल्ली पहुंचा। यहां वे दिल्ली के काजी नियुक्त किये गये, जो लगभग आठ वर्षों तक इस पद पर रहे तथा यह मुहम्मद बिन तुगलक के दूत के रूप में चीन भी गये। 'रेहला' इब्नबतूता की एक रचना है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams