IBPS RRB परीक्षा 2022 की तैयारी कैसे करें?

Answer : अपनी क्षमता को परखे

IBPS RRB परीक्षा 2022 के तहत चाहे ऑफिस असिस्टेंट/पीओ लेवल की परीक्षा के लिए अपनी क्षमता को परखने और सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होगी। आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में रीजनिंग से 40 प्रश्न/ 50 अंक तथा मैथ्स से 40 प्रश्न/50 अंक के होंगे। ऐसे में अब शेष समय का उपयोग तीन बिंदुओं पर केंद्रित होना चाहिए। पहला, कम से कम एक या दो मॉक टेस्ट को प्रति दिन हल कर के अपनी कमजोरी को परखें। दूसरा, एक सेट प्रीवियस ईयर के पेपर को प्रति दिन हल कर के पेपर के पैटर्न को समझ लें। तीसरा, इस परीक्षा में 80 प्रश्नों के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है. ऐसे में प्रश्न को हल करने की स्पीड के साथ-साथ एक्यूरेसी पर अभी प्रैक्टिस करना जरूरी है। रीजनिंग के लिए अधिकतम 15 से 20 मिनट तथा मैथ्स के लिए 20 से 25 मिनट लक्ष्य लेकर अभ्यास करें। साथ ही धीरे-धीरे इस समय सीमा को और कम करें जिससे अंत में छटे हुए प्रश्न को हल करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इस दौरान आत्मविश्वास में कभी कमी न आने दें।
Related Questions
Web Title : Ibps Rrb Pariksha Ki Taiyari Kaise Karen