If It Bleeds पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) काजुओ इशिगुरो
(B) कृष्णा सोबती
(C) स्टीफन किंग
(D) प्रतिमा जोशी

Answer : स्टीफन किंग (Stephen King)

Explanation : If It Bleeds पुस्तक के लेखक स्टीफन किंग (Stephen King) है। यह चार कहानियों का संग्रह हैं जिसे हैचेट इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया हैं। इस पुस्तक की कहानी अल्बर्ट मैकड्रेड मिडिल स्कूल के पास रखे बम पर केंद्र हैं। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'The Outsider' की अगली कड़ी है। बता दे कि स्टीफन किंग प्रसिद्ध समकालीन लेखकों में से एक है जिन्होंने साल 2014 के नेशनल मेडल ऑफ आर्ट्स का पुरस्कार किया था। इसके अलावा, उन्हें अमेरिकन लेटर्स में विशिष्ट योगदान के लिए 2003 के नेशनल बुक फाउंडेशन मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। स्टीफन हाल ही में ट्रांसजेंडर समुदाय का समर्थन करने के लिए चर्चा में आए थे।
Tags : पुस्तक और लेखक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : If It Bleeds Pustak Ke Lekhak Kaun Hai