इहां कुम्हड़ बतिया कोउ नाहीं में कौनसा अलंकार है?
(A) लोकोक्ति अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) वक्रोक्ति अलंकार
Explanation : इहां कुम्हड़ बतिया कोउ नाहीं। जे तरजन देखि कुम्हिलाहीं। पंक्ति में लोकोक्ति अलंकार है। लोकोक्ति अलंकार की परिभाषा – जब काव्य में कहावत या वाग्बंध/मुहावरे का प्रयोग किया जाए तो लोकोक्ति अलंकार होता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में लोकोक्ति अलंकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए यह प्रश्न आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अलंकार, अलंकारिक शब्द, लोकोक्ति अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams