इकेबाना किसका जापानी रूप है?

(A) फूलों की सजावट का
(B) कृषि की विधि का
(C) युद्ध कला का
(D) आधुनिक चित्रकारी का

Answer : फूलों की सजावट का

Explanation : इकेबाना (Ikebana) फूलों को सजाने की जापानी कला का रूप है। जिसमें फूल, पत्तियों, बीज, टहनी और उसके तने को इस तरह से मर्तबान, फूलदान, गमले आदि में सजाया जाता है, कि वह देखने में आकर्षक लगें। इसमें आकाश, पृथ्वी और मानव जाति इन तीन तत्वों का एक संतुलित ठंग से प्रतिनिधित्व किया जाता है। इकेबाना कला चीन से जापान आई। वर्तमान में जापान में इकेबाना की अनेक शैलियां प्रचलित है, लेकिन सबसे पुरानी शैली को इकेबाना नाम से ही जाना जाता है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी जापान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ikebana Kiska Japani Roop Hai