Most Important Polity Questions in Hindi for UPSC,SSC,CDS,RPF,TNPSC

Most Important Polity Questions : भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण सवाल, अगर आप सरकारी नौकरियों UPSC, SSC CGL, CDS, RPF SI, TNPSC आदि की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय राजनीति से जुड़े महत्वपूर्ण Political Science GK प्रश्नों का सही देकर अपनी तैयारी को परखें। राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी में दिये गये सवाल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी लाभकारी सिद्ध होगें।

1. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है?

  • (A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  • (B) भारत का उच्चतम न्यायालय
  • (C) संसद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उपराष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष

3. कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है?

  • (A) अधिवास
  • (B) सम्पत्ति स्वामित्व
  • (C) पंजीकरण
  • (D) वंशाक्रम

4. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ?

  • (A) 1 नवम्बर 2000
  • (B) 9 नवम्बर 2000
  • (C) 15 नवम्बर 2000
  • (D) 24 नवम्बर 2000

5. हमारे संविधान में मूल अधिकार किस संविधान से प्रेरित है?

  • (A) अमेरिका
  • (B) स्विट्जरलैंड
  • (C) यू. के.
  • (D) सोवियत संघ

6. भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार

7. भारत का सालिसिटर जनरल कौन होता है?

  • (A) एक प्रशासनिक अधिकारी
  • (B) प्रधानमंत्री का सलाहकार
  • (C) एक न्यायिक सलाहकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. सविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है?

  • (A) लोकसभाध्यक्ष
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. नीति आयोग किस क्षेत्र में कार्य करता है?

  • (A) भारतीय अर्थव्यवस्था
  • (B) भारतीय संस्कृति
  • (C) भारतीय राजनीति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

10. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) प्रधानमंत्री कार्यालय
  • (C) राज्य सरकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

11. लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

  • (A) निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा
  • (B) राष्ट्रपति द्वारा
  • (C) संबंधित सदन द्वारा
  • (D) प्रधानमंत्री द्वारा

12. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है?

  • (A) भारत के राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) भारत के महान्यायवादी
  • (D) भारत के उपराष्ट्रपति

13. भारत के प्रधानमंत्री कैसे बनते है?

  • (A) नियुक्त होते हैं
  • (B) मनोनीत होते हैं
  • (C) चयनित होते हैं
  • (D) निर्वाचित होते हैं

14. प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहा?

  • (A) चौधरी चरण सिंह
  • (B) इन्दिरा गाँधी
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) जवाहरलाल नेहरू

15. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है?

  • (A) राष्ट्रपति में
  • (B) संविधान में
  • (C) मंत्रिमंडल में
  • (D) न्यायपालिका में

16. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकार में संशोधन का अधिकार दिया?

  • (A) सज्जन कुमार वाद
  • (B) गोलकनाथ वाद
  • (C) राजनारायण बना इंदिरा गाँधी वाद
  • (D) केशवानन्द भारती वाद

17. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है?

  • (A) संघ सरकार के लिए
  • (B) संघ तथा राज्य सरकार के लिए
  • (C) राज्य सरकार के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. लेखा परीक्षण का मुख्य उदेश्य किसके व्यय पर नियंत्रण करना होता है?

  • (A) कार्यपालिका के
  • (B) न्यायपालिका के
  • (C) व्यवस्थापिका के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. सार्वजनिक लोक लेखा समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं?

  • (A) 7
  • (B) 9
  • (C) 12
  • (D) 15

20. प्राक्कलन समिति में कितने सदस्य होते हैं?

  • (A) 15
  • (B) 22
  • (C) 30
  • (D) 45

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted