राजनीति विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण सवाल जवाब

राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल जवाब : भारतीय राजनीति के 20 अहम सवाल, अगर आप सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय राजनीति से जुड़े महत्वपूर्ण Political Science GK प्रश्नों का सही देकर अपनी तैयारी को परखें। राजनीति विज्ञान प्रश्नोत्तरी में दिये गये सवाल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी लाभकारी सिद्ध होगें।

1. अखिल भारतीय सेवा का गठन कौन कर सकता है?

  • (A) संघ लोक सेवा आयोग
  • (B) संसद
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

2. भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण कहां होता है?

  • (A) मसूरी
  • (B) हैदराबाद
  • (C) माउण्ट आबू
  • (D) नागपुर

3. भारत में योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

  • (A) पं. जवहार लाल नेहरू
  • (B) जॉन मथाई
  • (C) एम. विश्वेसरैया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

4. भारत की निर्वाचन पद्धति किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है?

  • (A) रूस
  • (B) फ्रांस
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) अमेरिका

5. निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है?

  • (A) संविधान
  • (B) सरकार
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) संसद

6. सरकारिया आयोग किससे सम्बन्धित है?

  • (A) उच्च शिक्षा से
  • (B) शेयर घोटालों से
  • (C) केन्द्र राज्य सम्बन्धों से
  • (D) नदी जल विवादों से

7. सरकारिया आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है?

  • (A) केन्द्र राज्य संबंधो से
  • (B) योजना आयोग की शक्तियों से
  • (C) चुनाव सुधारों से
  • (D) न्यायिक सुधारों से

8. केन्द्र राज्य संबंध में विवाद का एक कारण रहा है?

  • (A) राष्ट्रपति का पद
  • (B) मुख्यमंत्री का पद
  • (C) प्रधानमंत्री का पद
  • (D) राज्यपाल का पद

9. भारत के संविधान के अन्तगर्त कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4

10. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपातकाल की उदघोषणा कर सकता है?

  • (A) राष्ट्रीय आपातकाल
  • (B) वित्तीय आपातकाल
  • (C) राज्यीय संवैधानिक आपातकाल
  • (D) ये सभी

11. लोकसभा समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं?

  • (A) 15
  • (B) 22
  • (C) 30
  • (D) 45

12. कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?

  • (A) लोक लेखा समिति
  • (B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
  • (C) प्राक्कलन समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

13. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

  • (A) 1916 ई.
  • (B) 1917 ई.
  • (C) 1918 ई.
  • (D) 1919 ई.

14. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौनसा है?

  • (A) चेन्नई उच्च न्यायालय
  • (B) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
  • (C) मुम्बई उच्च न्यायालय
  • (D) कोलकाता उच्च न्यायालय

15. भारत में कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

16. भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है?

  • (A) उच्च न्यायालय में
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय में
  • (C) जनपद एवं सत्र न्यायालय में
  • (D) इनमें से सभी में

17. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

  • (A) श्यामाचरण शुक्ल
  • (B) रविशंकर शुक्ल
  • (C) कैलाशनाथ काटजू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

  • (A) दीपनारायण सिंह
  • (B) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह
  • (C) जयरामदास दौलतराम
  • (D) सतीश कुमार सिंह

19. विधान सभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) विधान सभा उपाध्यक्ष
  • (C) मुख्यमंत्री
  • (D) राष्ट्रपति

20. अस्थायी विधान समाध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) निर्वाचन आयोग
  • (C) निवर्तमान विधान समध्यक्ष
  • (D) मुख्यमंत्री

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted