1799 ई. में किंग जॉर्ज को बादशाहनामा किसने भेंट किया था?
(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल हामिद लाहोरी
(C) अवध के नवाब
(D) विलियम जोन्स
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)
बादशाहनामा एक मुगलकालीन ऐतिहासिक कृति है, जिसकी रचना अब्दुल हमीद लाहौरी ने की थी। 1799 ई. में उत्तरी भारत के अवध के नवाब ने इंग्लैण्ड के किंग जॉर्ज तृतीय को बादशाहनामा भेंट किया था। बादशाहनामा की शाही सचित्र पाण्डुलिपि विण्डसर कैसल में रॉयल लाइब्रेरी में संरक्षित है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, IAS, State PSC, Bank, SSC, NDA