प्रसिद्ध ‘ठुमरी’ गायिका गिरिजा देवी का जन्म किस शहर में हुआ था?

(A) लखनऊ
(B) अलीगढ़
(C) मुरादाबाद
(D) बाराणसी

girija-devi

Answer : बाराणसी

गिरिजा देवी का जन्म 8 मई 1929, बनारस में हुआ था। गिरिजा देवी सेनिया बनारस घरानों की एक प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका थीं वे शास्त्रीय और उप-शास्त्रीय संगीत का गायन करती थीं ठुमरी गायन को परिष्कृत करने तथा इसे लोकप्रिय बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। गिरिजा देवी को वर्ष 2016 में पद्म विभूषण एवं वर्ष 1989 में पठ्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Tags : कहाँ
Useful for : Bank, SSC, Railway Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : In Which City Was The Famous Thumri Singer Girija Devi Born