Online India GK Mock Test in Hindi Question Answers Quiz MCQs

India GK Mock Test in Hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत संबंधी सामान्य ज्ञान (India General Knowledge) पर अक्सर प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए भारत का सामान्य ज्ञान पर बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न पर आधारित क्विज नीचे दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भारत का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।



1. हिमालय की श्रेणी में से कौन सी श्रेणी प्राचीनतम श्रेणी है?

  • (A) शिवालिक श्रेणी
  • (B) धौलाधार श्रेणी
  • (C) निम्न हिमालय
  • (D) वृहत् हिमालय श्रेणी

2. सुलहकुल की नीति किसने अपनाई थी?

  • (A) शाहजहाँ
  • (B) अकबर
  • (C) शेरशाह
  • (D) बाबर

3. भारत में कौन-सी ऋतु जून माह से सितंबर माह के बीच होती है?

  • (A) ग्रीष्म
  • (B) वसंत
  • (C) वर्षा
  • (D) शरद

4. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) पृथ्वीराज चौहान
  • (B) शेरशाह सूरी
  • (C) कुतुबदीन ऐबक
  • (D) जहाँगीर

5. कौन सी सुरंग भारत की सबसे लम्बी सुरंग है?

  • (A) कामशेट सुरंग
  • (B) जवाहर सुरंग
  • (C) रोहतांग सुरंग
  • (D) मलीगुड़ा सुरंग

6. किस प्रथम भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है?

  • (A) वेंकटरामन रामकृष्णन
  • (B) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) विश्वनाथ प्रताप सिंह

7. कौन सा स्थान कावेरी नदी के किनारे है?

  • (A) श्रीनगर
  • (B) तिरुचीपल्ली
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) इरोड

8. पश्चिम बंगाल में कुल कितने जनपद / जिले हैं?

  • (A) 32
  • (B) 22
  • (C) 25
  • (D) 20

9. भारत का सबसे अधिक नगरीकरण वाला राज्य कौन सा है?

  • (A) केरल
  • (B) गुजरात
  • (C) गोवा
  • (D) राजस्थान

10. विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत का कौन सा स्थान है?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

11. कौन सा विश्वविद्यालय भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है?

  • (A) वनस्थली विद्यापीठ
  • (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
  • (C) LSR महिला विश्वविद्यालय
  • (D) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय

12. कौन प्रथम महिला चिकित्सक है?

  • (A) प्रेमा माथुर
  • (B) ममता बनर्जी
  • (C) कादम्बिनी गांगुली
  • (D) अन्य

13. कितने वर्ष के अन्तराल में विश्व शतरंज चैंपियनशिप होती है?

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 3 वर्ष
  • (C) 2 वर्ष
  • (D) 4 वर्ष

14. किस वर्ष में भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था?

  • (A) 1924
  • (B) 1956
  • (C) 1916
  • (D) 1941

15. “कृषि” भारतीय अर्थव्यवस्था की इनमे से क्या है?

  • (A) आर्थिक सुधार
  • (B) आर्थिक प्रगति
  • (C) रीढ़
  • (D) अन्य

16. भारत के उत्तरी मैदानी भाग में, इनमे से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक है?

  • (A) जलोढ़ मिट्टी
  • (B) लैटेराइट मिट्टी
  • (C) लाल मिट्टी
  • (D) काली मिट्टी

17. भारत के किस शहर में नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स स्थित है?

  • (A) दिल्ली
  • (B) पटियाला
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) नहान

18. किस खेल में “विल्स ट्राफी” दी जाती है?

  • (A) गोल्फ
  • (B) फूटबाल
  • (C) हॉकी
  • (D) क्रिकेट

19. गुजरात के किस शहर में, भारत की सबसे बड़ी तेलशोधनशाला स्थित है?

  • (A) जामनगर
  • (B) कोयली
  • (C) पुनेम्बन
  • (D) बरौनी

20. कौन राज्य है जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है?

  • (A) बिहार
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) झारखंड

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted