India GK Quiz Questions in Hindi – भारत का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

India GK Quiz Questions in Hindi : प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत संबंधी सामान्य ज्ञान (India General Knowledge) पर अक्सर प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए भारत का सामान्य ज्ञान पर बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न पर आधारित क्विज नीचे दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भारत का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।

1. भारत में किस शहर में सबसे पहले रेडियों स्टेशन को स्थापित किया गया था?

  • (A) पुणे
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) गोवा
  • (D) दिल्ली

2. किसके द्वारा, भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा की शुरुआत की गयी थी?

  • (A) यूनानियों
  • (B) पार्थियनों
  • (C) कुषाणों
  • (D) मुग़लवंश

3. किसने ‘चित्रा’ उपन्यास लिखा है?

  • (A) लाला लाजपत राय
  • (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (C) सुभाषचंद्र बोस
  • (D) भगत सिंह

4. किस फ्रीडम फाइटर ने नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) सुभाषचंद्र बोस
  • (C) सरदार भगत सिंह
  • (D) शहीद गुरुदेव

5. प्रथम महिला विश्वविद्यालय भारत में कहाँ पर स्थापित किया गया था?

  • (A) बैंगलुरू
  • (B) दिल्ली
  • (C) मुम्बई
  • (D) कोलकाता

6. कौन सा फल भारत का राष्‍ट्रीय फल है?

  • (A) नारियल
  • (B) आम
  • (C) सेब
  • (D) अनानास

7. कौन सा पुराना स्टॉक एक्सचेंज, भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है?

  • (A) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
  • (B) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
  • (C) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
  • (D) ओ.टी.सी.ई.आई.

8. विश्व का सबसे बड़ा “थोरियम” केमिकल का भण्डार भारत के किस राज्य में है?

  • (A) पंजाब
  • (B) केरल
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु

9. भारत का सबसे प्राचीन भूखंड कौन सा है?

  • (A) प्रायद्वीप पठार
  • (B) गंगा का मैदान
  • (C) उत्तर का पर्वतीय भाग
  • (D) तटीय भाग

10. किसकी, भारत की सबसे अधिक बड़ी जनजाति है?

  • (A) गोंड
  • (B) संथाल
  • (C) थारू
  • (D) भील

11. भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था?

  • (A) डॉ. वी. वी. गिरी
  • (B) संजीव रेड्डी
  • (C) डॉ. जाकिर हुसैन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. भारत में कौन सा बाँध सबसे लम्बा बाँध है?

  • (A) इंदिरा सागर बांध
  • (B) नागार्जुन सागर बाँध
  • (C) हीराकुण्ड बाँध
  • (D) भाखड़ा बांध

13. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी?

  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) प्रतिभा पाटील
  • (C) एम. फातिमा बीवी
  • (D) अन्य

14. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन है?

  • (A) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) बसप्पा दनप्पा जट्टी
  • (D) अब्दुल कलाम

15. इतिहासकारों ने किस शासक को “राष्ट्रीय सम्राट” (National Monarch) का दर्जा दिया था?

  • (A) अकबर
  • (B) शेरशाह
  • (C) पोरस
  • (D) जहांगीर

16. किस उद्यान/अभयारण्य में भारतीय गेंडे पाये जाते हैं?

  • (A) गिर वन अभयारण्य
  • (B) काजीरंगा अभयारण्य
  • (C) कन्हा राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

17. किस भारतीय कवि को कविगुरु के नाम से भी जाना जाता है?

  • (A) रविन्दनाथ टैगोर
  • (B) महाकवी कालिदास
  • (C) प्रेमचन्द
  • (D) इनमे से कोई नहीं

18. किस बैंक का नियन्त्रित उपक्रम में राष्‍ट्रीय आवास बैंक है?

  • (A) बैंक ऑफ़ इंडिया
  • (B) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

19. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने भारत में डॉक व्यवस्था शुरू की थी?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड माउण्टबेटन
  • (C) लॉर्ड क्रिप्स
  • (D) लॉर्ड कर्जन

20. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे किस वर्ष शुरू हुआ था?

  • (A) 13 जनवरी 2002
  • (B) 23 जनवरी 2011
  • (C) 3 जनवरी 2001
  • (D) 19 जनवरी 2005

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted