100 Most Important India GK Quiz Questions with Answers in Hindi

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत का सामान्य ज्ञान (India GK) पर कई प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। इसलिए भारत का सामान्य ज्ञान पर बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न पर आधारित क्विज नीचे दी गई है। जिसके द्यारा आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। तो आइये भारत का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आपको परखे।

1. किन दो शासको की बीच चौसा का युद्ध हुआ था?

  • (A) बाबर और शेरशाह
  • (B) हुमायूँ और शेरशाह
  • (C) शेरशाह और औरंगजेब
  • (D) अकबर और शेरशाह

2. भारत के किस राज्य में “बुक्सा बाघ परियोजना” स्थित है?

  • (A) केरल
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) गुजरात

3. 10 फ़रवरी को पुरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • (A) राष्ट्रीय कैंसर दिवस
  • (B) राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस
  • (C) राष्ट्रीय स्वच्छ दिवस
  • (D) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

4. भारत के किस शहर में, सबसे गहरा और स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह स्थित है?

  • (A) विशाखापतनम
  • (B) दिल्ली
  • (C) पुणे
  • (D) अहमदाबाद

5. भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तीलियां होती है?

  • (A) 33
  • (B) 15
  • (C) 24
  • (D) 21

6. किस वर्ष भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप अपनाया था?

  • (A) 22 जुलाई 1947
  • (B) 15 जुलाई 1950
  • (C) 23 जुलाई 1948
  • (D) 21 जुलाई 1948

7. कौन सा पक्षी पश्चिम बंगाल राज्य का है?

  • (A) मोर
  • (B) बाघ
  • (C) सफ़ेद गले वाला किंगफ़िशर
  • (D) हिरन

8. किस मुग़ल शासक ने खनवा और घाघरा का युद्ध लड़ा था?

  • (A) बाबर
  • (B) सिकंदर
  • (C) पोरस
  • (D) हुमायूँ

9. भारत के किस भूभाग में पटकाई बुम, नागा हिल और लुशाई हिल हैं?

  • (A) पूर्वी घाट
  • (B) विन्ध्याचल
  • (C) सतपुरा
  • (D) पूर्वोत्तर

10. बताइए भारत के अक्षांशीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है?

  • (A) 40 डिग्री
  • (B) 60 डिग्री
  • (C) 50 डिग्री
  • (D) 30 डिग्री

11. भारत का राष्‍ट्रीय गीत कौन सा है?

  • (A) हम होंगे कामयाब
  • (B) वंदे मातरम्
  • (C) जन गण मन
  • (D) A और B

12. कौन सी महिला नोबेल पुरस्कार जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला है?

  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) किरन बेदी
  • (C) इंदिरा गाँधी
  • (D) मदर टेरेसा

13. भारत में कौन सा राज्य सबसे कम जनसंख्या वाला है?

  • (A) गोआ
  • (B) चंडीगढ़
  • (C) सिक्किम
  • (D) मिज़ोरम

14. भारत में सबसे पहले बनी रंगीन फिल्म का नाम क्या है?

  • (A) सीता विवाह
  • (B) किशन कन्हैया
  • (C) सती सुलोचना
  • (D) राजा हरिश्चन्द्र

15. कौन सी चोटी भारत में स्थित नहीं है?

  • (A) माउन्ट एवरेस्ट
  • (B) नंदा देवी
  • (C) कंचनजंघा
  • (D) के2

16. भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है?

  • (A) उत्तरी एशिया
  • (B) मध्य एशिया
  • (C) दक्षिण एशिया
  • (D) पूर्वोत्तर एशिया

17. किस शासक ने भू-माप के लिए सिकंदरीगज शुरू किया था?

  • (A) अकबर
  • (B) सिकंदर लौदी
  • (C) टीपू सुल्तान
  • (D) पृथ्वीराज चौहान

18. वह कौन भारत सरकार का पदाधिकारी है जो संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?

  • (A) महान्‍यायवादी
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) वित मंत्री
  • (D) आईपीएस अधिकारी

19. “शक़्कर का कटोरा” भारत के किस राज्य को कहा जाता है?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) आन्ध्र प्रदेश
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) तमिलनाडु

20. कौन सा भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र है?

  • (A) रभात खबर
  • (B) द न्यूज टुडे
  • (C) हरि भूमि
  • (D) अन्य

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted