Indian Economy Mock Test in Hindi

1. किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है?

  • (A) आय कर
  • (B) सम्पत्ति कर
  • (C) दान कर
  • (D) निगम कर

2. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?

  • (A) 1995 में
  • (B) 1998 में
  • (C) 1945 में
  • (D) 1970 में

3. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई?

  • (A) 1956
  • (B) 1944
  • (C) 1950
  • (D) 1947

4. लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

  • (A) भारत
  • (B) नेपाल
  • (C) रूस
  • (D) चीन

5. नीली क्रांति का सम्बन्ध किससे है?

  • (A) मत्स्य पालन
  • (B) नील की कृषि
  • (C) मुर्गी पालन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसनी से पहुंचने के लिए 'किसान क्लब' बनाए हैं?

  • (A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) इलाहाबाद बैंक
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

7. विश्व में रेशम उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र है?

  • (A) चीन
  • (B) कोरिया
  • (C) भारत
  • (D) जापान

8. भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है?

  • (A) 3
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 7

9. मुद्रा स्फीति की दरें किस सूचकांक पर आधारित होती हैं?

  • (A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
  • (B) थोक मूल्य सूचकांक
  • (C) औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
  • (D) ग्रामीण श्रम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

10. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत है?

  • (A) सीमेण्ट उद्योग
  • (B) कपड़ा उद्योग
  • (C) जूट उद्योग
  • (D) लौह-इस्पात उद्योग

11. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है?

  • (A) मूर्त भौतिक पूँजी
  • (B) कार्यशील पूँजी
  • (C) मानव पूँजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. हाल के दिनों में रुपया किस मुद्रा के मुकाबले रिकार्ड कमजोर हुआ?

  • (A) येन
  • (B) यूरो
  • (C) डॉलर
  • (D) पाउन्ड स्टर्लिंग

13. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है?

  • (A) योजना आयोग द्वारा
  • (B) भारतीय रिर्जव बैंक
  • (C) उद्योग मंत्रालय द्वारा
  • (D) वित्त मंत्रालय द्वारा

14. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है?

  • (A) प्राथमिक क्षेत्र
  • (B) द्वितीयक क्षेत्र
  • (C) तृतीयक क्षेत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. भारत में शेयर बाजारों के लिये मुख्य नियंत्रक का कार्य कौन-सा संगठन करता है?

  • (A) पूंजी निर्गम नियंन्त्रक
  • (B) वि​त्त मंत्रालय
  • (C) भारतीय कम्पनी लॉ बोर्ड
  • (D) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

16. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है?

  • (A) 5
  • (B) 11
  • (C) 8
  • (D) 18

17. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे?

  • (A) जे. बी. से.
  • (B) माल्थस
  • (C) रिकार्डो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?

  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गोवा
  • (D) पंजाब

19. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए उत्तरदायी सरकारी एजेंसी है?

  • (A) भारतीय सांख्यिकीय संगठन
  • (B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
  • (C) संगठन भातीय रिजर्व बैंक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

20. विश्व में स्वर्ण की सर्वाधिक खपत वाला देश है?

  • (A) जापान
  • (B) भारत
  • (C) रूस
  • (D) फ्रांस

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted