Indian Economy Quiz in Hindi

1. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी?

  • (A) 1945
  • (B) 1948
  • (C) 1953
  • (D) 1990

2. भारत में रुपया का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?

  • (A) 1966
  • (B) 1949
  • (C) 1972
  • (D) 1978

3. कौन-सा एक एक शेयर बाजार के संदर्भ में अप्रासंगिक है?

  • (A) सेंसेक्स
  • (B) बी.एस.ई.
  • (C) निफ्टी
  • (D) सेप्स

4. कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है?

  • (A) राष्ट्रीय किसान आयोग
  • (B) योजना आयोग
  • (C) भारतीय खाद्य निगम
  • (D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

5. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

  • (A) 1995
  • (B) 1990
  • (C) 2000
  • (D) 1997

6. मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित 'नया पैसा' कब 'पैसा' हो गया?

  • (A) 1 अप्रैल, 1957 से
  • (B) 1 अप्रैल, 1965 से
  • (C) 1 जून, 1964 से
  • (D) 2 अक्टूबर, 1961 से

7. किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही?

  • (A) चौथी
  • (B) पाँचवीं
  • (C) सातवीं
  • (D) आठवीं

8. प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) गुलजारी लाल नंदा
  • (C) आर. के. षणमुखम शेट्टी
  • (D) जगजीवन राम

9. मुद्रा-प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है?

  • (A) ऊंची कीमतें
  • (B) कीमत निर्देशांक में वृद्धि
  • (C) मुद्रा की क्रय शक्ति में वृद्धि
  • (D) विशिष्ट वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

10. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है?

  • (A) I.M.F
  • (B) W.T.O
  • (C) I.B.R.D
  • (D) इनमें से कोई नहीं

11. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है?

  • (A) अक्टूबर-सितम्बर
  • (B) अप्रैल-मार्च
  • (C) जुलाई-जून
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. भारत में किस संस्था का महत्व सर्वाधिक कम हुआ है?

  • (A) निजी बैंक
  • (B) विकास बैंक
  • (C) निर्यात-आयात बैंक
  • (D) पेन्शन फंड्स

13. किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है?

  • (A) मोबाइल फोन
  • (B) कैलकुलेटर
  • (C) कंप्यूटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है?

  • (A) सेवा क्षेत्र
  • (B) व्यापर क्षेत्र
  • (C) कृषि क्षेत्र
  • (D) उद्योग क्षेत्र

15. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था?

  • (A) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक
  • (B) अवध कॉमर्शियल बैंक
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक

16. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहाँ स्थित है?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) देहरादून
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?

  • (A) मुंबई
  • (B) दिल्ली
  • (C) पटना
  • (D) बंगलोर

18. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई?

  • (A) 1947 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1950 में
  • (D) 1995 में

19. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक?

  • (A) बोर्ड
  • (B) बैंक
  • (C) विभाग
  • (D) खण्ड

20. कौन-सा एक भारतीय रिवर्ज बैंक का कार्य नहीं है?

  • (A) साख नियंत्रण
  • (B) अनुसूचित वाणिज्य बैंकों को शिखर संस्था के रूप में
  • (C) मौद्रिक नीति का निर्माण
  • (D) साख सृजन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted