Indian Economy Test in Hindi

1. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया?

  • (A) जर्मनी
  • (B) ग्रेट ब्रिटेन
  • (C) रूस
  • (D) फ्रांस

2. कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है?

  • (A) खाद्य तेल उत्पादन से
  • (B) कृष्ण पिण्ड से
  • (C) उर्वरक उत्पादन से
  • (D) खनिज तेल उत्पादन से

3. बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य क्या है?

  • (A) बैंक
  • (B) आर्थिक विधान
  • (C) कीमतें
  • (D) श्रमिक संघ

4. अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) का मुख्यालय कहाँ है?

  • (A) ढाका
  • (B) जेनेवा
  • (C) न्यूयार्क
  • (D) लंदन

5. भारत के कौन से दो राज्य खनिज तेल के अग्रणी उत्पादक हैं?

  • (A) राजस्थान एवं गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र एवं गोआ
  • (C) उड़ीसा एवं बिहार
  • (D) असम एवं गुजरात

6. किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली?

  • (A) आई.डी.बी.आई. बैंक
  • (B) एच.डी.एफ.सी. बैंक
  • (C) स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया
  • (D) पंजाब नेशनल बैंक

7. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?

  • (A) खुली बेरोजगारी
  • (B) अदृश्य बेरोजगारी
  • (C) घर्षणात्मक बेरोजगारी
  • (D) संरचनात्मक बेरोजगारी

8. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान स्थित है?

  • (A) जयपुर
  • (B) हैदराबाद
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

9. कौन-सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है?

  • (A) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
  • (B) एच.डी.एफ.सी. बैंक
  • (C) इण्डियन ओवरसीज बैंक
  • (D) यू. टी. आई. बैंक

10. रंगराजन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था?

  • (A) अवमूल्यन
  • (B) कर संशोधन
  • (C) कृषि मूल्य नीति
  • (D) भुगतान सन्तुलन घाटा

11. भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?

  • (A) आभूषण उद्योग
  • (B) कपड़ा उद्योग
  • (C) विनिमार्ण उद्योग
  • (D) हस्तशिल्प उद्योग

12. शब्द बुल (Bull) तथा बियर (Bear) किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं?

  • (A) विदेशी व्यापार
  • (B) बैंकिंग
  • (C) शेयर बाजार
  • (D) वस्तु निर्माण

13. वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेन-देन भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नहीं होता है?

  • (A) गोआ
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) जम्मू -कश्मीर
  • (D) सिक्किम

14. भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्रप्तियों के बीच अंतर को क्या कहते हैं?

  • (A) राजकोषीय घाटा
  • (B) राजस्व घाटा
  • (C) बजटीय घाटा
  • (D) चालू घाटा

15. भारत में कौन-सा वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है?

  • (A) मुद्रा फ्यूचर्स व्यापार
  • (B) जिंस फ्यूचर्स व्यापार
  • (C) इक्विटी फ्यूचर्स व्यापार
  • (D) जिंस फ्यूचर्स व्यापार तथा वित्तीय फ्यूसर्च व्यापार दोनों

16. विश्व में कॉफी उत्पादन में भारत का स्थान है?

  • (A) चौथा
  • (B) पाँचवाँ
  • (C) छठा
  • (D) सातवाँ

17. पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है?

  • (A) वित्त आयोग
  • (B) राष्ट्रीय विकास परिषद
  • (C) वित्त मंत्रालय
  • (D) योजना आयोग

18. भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोसित हुई थी?

  • (A) 1950
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) 1955

19. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ?

  • (A) 1904 ई.
  • (B) 1907 ई.
  • (C) 1905 ई.
  • (D) 1920 ई.

20. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था?

  • (A) 15 मार्च 1950
  • (B) 15 सितम्बर 1950
  • (C) 15 अक्टूबर 1951
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted