इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड किसके काल में पारित किए गए थे?

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डफरिन

Answer : लॉर्ड कैनिंग

Explanation : भारत में कंपनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश सरकार के अधीन नियुक्त प्रथम वायसराय लार्ड कैनिंग (1856–1862) के कार्यकाल में न्यायिक सुधारों के अंतर्गत इंडियन पैनल कोड (भारतीय दंड संहिता), सिविल प्रोसीजर कोड (दीवानी प्रक्रिया संहिता) ‘क्रिमनल प्रोसीजर कोड’ (दंड प्रक्रिया संहिता) पारित किए गए। इसी समय पारित ‘इंडियन हाईकोर्ट एक्ट’ के द्वारा बंबई, कलकत्ता, मद्रास में एक–एक उच्च न्यायालय की स्थापना की गई। कैनिंग के समय 1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम पारित हुआ। लॉर्ड मेयो (1869–1872) के समय भारत में सर्वप्रथम जनगणना कराई गई। लॉर्ड लिटन (1876–1880) के समय स्ट्रेची अकाल आयोग की स्थापना, वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट तथा इंडियन आर्म्स एक्ट पारित किए गए। लॉर्ड डफरिन (1884–1888) के कार्यकाल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (दिसंबर, 1885), तृतीया आग्ल–बर्मा युद्ध (1885–1888) तथा बंगाल, अवध् व पंजाब के टेनेन्सी एक्ट पारित किए गए।
Tags : आधुनिक भारत प्रश्नोत्तरी इतिहास प्रश्नोत्तरी सर्वोच्च न्यायालय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Indian Penal Code Civil Procedure Code Aur Criminal Procedure Code Kiske Kaal Me Parit Kie Gaye The