Indian Political GK Test in Hindi Question and Answers Quiz MCQs

indian Political GK in Hindi : सरकारी परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिए indian Political GK के अलावा General Knowledge और Current Affairs में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए यहां ‘राजनितिक विज्ञान’ पर आधारित 20 सवालों की indian Political GK क्विज दी गई है। सही उत्तर देकर अपनी तैयारी को अभी जांच सकते है।

1. सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) मंत्रिपरिषद
  • (C) संसद
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय

2. राष्ट्रपति कानूनी मामलों में किससे परामर्श ले सकता है?

  • (A) न्याय मंत्री
  • (B) महान्यायवादी
  • (C) उच्च न्यायालय
  • (D) सर्वोच्च न्यायालय

3. भारतीय संसद के कितने सदन हैं?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 5

4. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति किस देश की न्याय प्रणाली से प्रेरित है?

  • (A) आस्ट्रेलिया
  • (B) जनपद एवं सत्र न्यायालय में
  • (C) कनाडा
  • (D) फ़्रांस

5. किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है?

  • (A) सालिसिटर जनरल
  • (B) एटॉर्नी जनरल
  • (C) विधि विभाग का महासचिव
  • (D) एडवोकेट जनरल

6. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?

  • (A) महान्यायवादी
  • (B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
  • (C) एकवोकेट जनरल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. नीति आयोग का स्परूप क्या है?

  • (A) सरकारी विभाग
  • (B) एक मंत्रालय
  • (C) स्वायत्त निगम
  • (D) परामर्शदात्री संस्था

8. पंचवर्षीय योजना को अन्तिम अनुमोदन देता है?

  • (A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
  • (B) योजना मंत्रालय
  • (C) योजना आयोग
  • (D) संसद

9. राज्यसभा के सदस्यों को नाभित करने का अधिकार किसको है?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा
  • (C) न्यायपालिका
  • (D) उपराष्ट्रपति

10. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी?

  • (A) नरगिस दत्त
  • (B) वैजयंतीमाला
  • (C) हेमा मालिनी
  • (D) जयललिता

11. संघीय मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

  • (A) गृह मंत्री
  • (B) कैबिनेट सचिव
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

12. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) लोकसभाध्यक्ष

13. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?

  • (A) बी. आर. अम्बेडकर
  • (B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
  • (C) सच्चिदानंद सिन्हा
  • (D) के. एम मुंशी

14. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

  • (A) बी. एन. राव
  • (B) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) बी. आर. अम्बेडकर
  • (D) सच्चिदानंद सिन्हा

15. केंद्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है?

  • (A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में
  • (B) केन्द्रीय वित्त मंत्री में
  • (C) राष्ट्रपति में
  • (D) संसद में

16. वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन-देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है?

  • (A) महालेखा नियंत्रक
  • (B) वित्त सचिव
  • (C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. संयुक्त प्रवर समिति में कितने सदस्य होते हैं?

  • (A) 22
  • (B) 30
  • (C) 45
  • (D) 60

18. लोकसभाध्यक्ष किस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है?

  • (A) नियम समिति
  • (B) विशेषधिकार समिति
  • (C) प्राक्कलन समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं

19. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) संसद
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) विधि मंत्रालय

20. सर्वोच्च न्यायलय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
  • (B) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश
  • (C) संसद
  • (D) राष्ट्रपति

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted