Indicated Questions and Answers for Ramayana Quiz

Indicated Questions and Answers for Ramayana Quiz– हिंदूओं का धार्मिक ग्रंथ रामायण में भगवान श्री राम और देवी सीता के जन्म एवं जीवनयात्रा का वर्णन रामायण में किया गया है। जो है। मूल रामायण की रचना “ऋषि वाल्मीकि” ने की थी, लेकिन कई अन्य संतों और वेद पंडितों जैसे- तुलसीदास, संत एकनाथ आदि ने इसके अन्य संस्करणों की भी रचना की है। ऐसा माना जाता है कि रामायण की घटना 4थी और 5वीं शताब्दी ई.पू. की है। तो जाचें खुद को कि हम रामायण के बारे में कितना जानते है?

1. श्रीराम की सेना के दो अभियंता वानरों के नाम क्या थे?

  • (A) अंगद-हनुमान
  • (B) सुग्रीव-अंगद
  • (C) केसरी-सुषेण
  • (D) नल-नील

2. महर्षि विश्वामित्र की तपस्या जिस अप्सरा ने भंग की थी, उसका नाम क्या था?

  • (A) उर्वशी
  • (B) रम्भा
  • (C) घृताची
  • (D) मेनका

3. राजा जनक के छोटे भाई का क्या नाम था?

  • (A) कुशनाभ
  • (B) कुश
  • (C) कुशध्वज
  • (D) सिरध्वज

4. 'वज्र' नामक अस्त्र किस ऋषि की अस्थियों से बनाया गया था?

  • (A) भारद्वाज
  • (B) अत्रि
  • (C) जमदग्नि
  • (D) दधीचि

5. रामायणानुसार उस समुद्र का क्या नाम था, जिसका जल रक्त वर्णी था?

  • (A) क्षीरोद सागर
  • (B) भवसागर
  • (C) लोहित सागर
  • (D) प्रशांत महासागर

6. लक्ष्मण, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न को किन दो भाइयों ने युद्ध में परास्त किया था?

  • (A) रावण-कुम्भकर्ण
  • (B) बालि-सुग्रीव
  • (C) लव-कुश
  • (D) खर-दूषण

7. रामायणकालीन काशी का वर्तमान नाम क्या है?

  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) गया
  • (C) पटना
  • (D) वाराणसी

8. निम्नलिखित में से 'कलहप्रिय' किसे कहा जाता है?

  • (A) गणेश
  • (B) नारद
  • (C) श्रीकृष्ण
  • (D) शकुनि

9. श्रीराम समुद्र से मार्ग देने के लिए विनय करते हुए उसके तट पर कितने दिनों तक प्रतीक्षारत बैठे रहे थे?

  • (A) दो दिन
  • (B) चार दिन
  • (C) तीन दिन
  • (D) पाँच दिन

10. तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था?

  • (A) धूम्र वर्ण
  • (B) नील वर्ण
  • (C) पीत वर्ण
  • (D) रक्त वर्ण

11. सम्पाती को जटायु की हत्या का समाचार किसने सुनाया था?

  • (A) सुषेण
  • (B) हनुमान
  • (C) अंगद
  • (D) बालि

12. सबसे पहले किसने श्रीराम को बताया कि आकाश मार्ग से लंका के दक्षिण की ओर रावण सीता का हरण करके ले गया है?

  • (A) पक्षी-वृन्द
  • (B) मृगों का झुंड
  • (C) जटायु
  • (D) हाथियों का समूह

13. वानरराज बालि किसका पुत्र था?

  • (A) अग्नि
  • (B) वायु
  • (C) इन्द्र
  • (D) सूर्य

14. किस नक्षत्र में श्रीराम ने सेना के साथ लंका पर आक्रमण किया था?

  • (A) उत्तरा फाल्गुनी
  • (B) पूर्वा फाल्गुनी
  • (C) उत्तरा आषाढ़
  • (D) पूर्वा आषाढ़

15. लंका तक पहुँचने के लिए हनुमान ने कितने योजन चौड़ा समुद्र पार किया था?

  • (A) 80 योजन
  • (B) 100 योजन
  • (C) 50 योजन
  • (D) 90 योजन
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted