इंद्रधनुष में सबसे ऊपरी भाग में कौन सा रंग होता है?
(A) नारंगी
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल
Question Asked : RRB वेस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16-11-2014
Explanation : इंद्रधनुष में सबसे ऊपरी भाग में लाल रंग होता है। इंद्रधनुष में सात रंग होते है, ये रंग हैं- बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल। परावर्तन, पूर्ण आंतरिक परावर्तन तथा अपवर्तन द्वारा वर्ण विक्षेपण का सबसे अच्छा उदाहरण इंद्रधनुष है। यह दो प्रकार का होता है – प्राथमिक इंद्रधनुष और द्वितीयक इंद्रधनुष। प्राथमिक इंद्रधनुष में लाल रंग बाहर की ओर तथा बैंगनी रंग अंदर की ओर होता है। द्वितीयक इंद्रधनुष में बाहर की ओर बैंगनी रंग एवं अंदर की ओर लाल रंग होता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : प्रकाशिकी, भौतिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams