इंटरपोल (Interpol) के अध्यक्ष कौन हैं?

Who is the new president of Interpol?

(A) किम जोंग यांग
(B) अहमद नसीर अल रायसी
(C) मिरेली बालैस्ट्राजी
(D) किम जोंग हुन

Ahmed Naser Al-Raisi)

Answer : अहमद नसीर अल रायसी

Explanation : इंटरपोल (Interpol) के अध्यक्ष अहमद नसीर अल रायसी (Ahmed Naser Al-Raisi) हैं। अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय ‘इंटरपोल’ ने इस्तांबुल में हुई वार्षिक आमसभा में 25 नवंबर 2021 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अधिकारी को अपना अध्यक्ष चुना। इंटरपोल ने संयुक्त अरब अमीरात के गृह मंत्रालय में महानिरीक्षक मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को चार साल साल के लिए अध्यक्ष चुना। बता दे कि मेजर जनरल रायसी पर मानवाधिकार समूह यूएई में मनमाने तरीके से लोगों को हिरासत में रखने और यातनाएं देने के आरोप लगाते रहे हैं। इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के पेरिस में है जबकि इस्तांबुल, तुर्की का शहर है जहां पर इंटरपोल के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ।

इंटरपोल के अध्यक्ष के चुनाव पर इस बार बरीक नजर रखी जा रही थी क्योंकि संगठन के पहले चीनी अध्यक्ष मेंग होंगवेई 2018 में चीन जाते वक्त राह में लापता हो गए थे। तब उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। इसके बाद पता चला कि उन्हें हिरासत में लिया गया है और उनपर रिश्वत लेने और अन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं।
Tags : अध्यक्ष करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी वर्तमान अध्यक्ष सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Interpol Ke Adhyaksh Kaun Hai