आयोडीन का टिंक्चर क्या होता है?

(A) केवल आयोडीन व अल्कोहल का विलयन
(B) केवल आयोडीन व जल का विलयन
(C) आयोडीन, जल और अल्कोहल का विलयन
(D) आयोडीन

Question Asked : कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2021

Answer : केवल आयोडीन व अल्कोहल का विलयन

Explanation : आयोडीन का टिंक्चर केवल आयोडीन व अल्कोहल का विलयन होता है। यह आयोडीन और एथेनॉल (विलयक) का बराबर भाग से बनाया गया घोल है, जो कीटाणुनाशक के रूप में व्यवहार मे लाया जाता है। यही टिंचर आयोडीन कहलाता है। इसका घावों की चिकित्सा मे उपयोग होता है। ऐसा ही एक घोल 'कंपाउंड टिंक्चर बेंजीन' भी होता है, जो बेंजीन व एथेनॉल का घोल होता है।
Related Questions
Web Title : Iodine Ka Tincture Kya Hota Hai