आयरलैंड के प्रधानमंत्री कौन है?

Who is the Prime Minister of Ireland now

(A) लियो वराडकर
(B) जुहा सिपिला
(C) माइकल मार्टिन
(D) अलेक्जेंडर स्टब

Answer : लियो वराडकर (Leo Varadkar)

Explanation : आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर (Leo Varadkar) है। वह 17 दिसंबर 2022 को दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। आयरलैंड की संसद के निचले सदन डेल के विशेष सत्र के दौरान सांसदों ने माइकल मार्टिन की जगह लेने के लिए मतदान के जरिये 43 वर्षीय लियो वराडकर के नाम को मंजूरी दी। आयरलैंड के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस की ओर से मंजूरी मिलने के बाद वराडकर की नियुक्ति की पुष्टि की गई। आयरलैंड में साल 2020 में आम चुनाव हुए थे, जिसके बाद मार्टिन अपनी पार्टी फिएना फेल और वराडकर की पार्टी फिने गाइल के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के पश्चात मार्टिन देश के प्रधानमंत्री बने थे। इस समझौते के तहत तय हुआ था कि पांच साल के कार्यकाल के शुरुआती ढाई साल में मार्टिन देश के प्रधानमंत्री और वराडकर उप प्रधानमंत्री रहेंगे। इसके बाद दोनों एक दूसरे की जगह लेंगे। 61 वर्षीय मार्टिन ने 17 दिसंबर को सुबह प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था।

आयरलैंड (Ireland) उत्तरी-पश्चिमी यूरोप का एक सम्प्रभु राज्य है, जिसका आयरलैंड द्वीप की 32 काउंटियों में से 6 पर अधिकार हैं। आयरलैंड की राजधानी डबलिन एक सबसे बड़ा शहर है, जो द्वीप के पूर्वी भाग में स्थित है, और जिसका महानगरीय क्षेत्र देश के 4.75 मिलियन निवासियों में से एक तिहाई का घर है।
Tags : आयरलैंड कौन क्या है प्रधानमंत्री
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ireland Ke Pradhanmantri Kaun Hai