इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है?

(A) भारतीय रेलवे
(B) भारतीय वाणिज्यिक बैंकिंग तंत्र
(C) भारतीय बिजली क्षेत्र
(D) भारतीय दूर-संचार क्षेत्र

Question Asked : SSC Section Officer 2007

Answer : भारतीय रेलवे (Indian Railways)

इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम भारतीय रेलवे (Indian Railways) है। भारतीय रेल एक सरकारी संगठन है और यह रेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है। यह अंग्रेजों के राज्य में निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित की गई थी। स्वतंत्रता के बाद इसेे सार्वजनिक फर्म में परिवर्तित कर दिया गया। भारतीय रेल के कार्य : 1. परिवहन व संचार का साधन 2. देश के दूरस्थ स्थानों पर रहने वाले लोगों को जोड़ना। भारतीय रेल भारत सरकार की सबसे सफल फर्म है। अर्थव्यस्था में अंतर्देशीय परिवहन का रेल मुख्य माध्यम है। यह ऊर्जा सक्षम परिवहन मोड, जो बड़ी मात्रा में जनशक्ति के आवागमन के लिए बड़ा ही आदर्श एवं उपयुक्त है, बड़ी मात्रा में वस्तुओं को लाने ले जाने तथा लंबी दूरी की यात्रा के लिए अत्यन्त उपयुक्त है। यह देश की जीवनधारा है और इसके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए इनका महत्वपूर्ण स्थान है। सुस्थापित रेल प्रणाली देश के दूरतम स्‍थानों से लोगों को एक साथ मिलाती है और व्यापार करना, दृश्य दर्शन, तीर्थ और शिक्षा संभव बनाती है। यह जीवन स्तर सुधारती है और इस प्रकार से उद्योग और कृषि का विकासशील त्वरित करने में सहायता करता है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी राष्ट्रीय आय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Is Samay Bharat Ka Sabse Bada Rashtreeykrit Udyam Kon Sa Hai