इसरो ने सूर्य के अध्ययन के लिए कौनसी योजना बनाई गई है?

(A) आदित्य-L1
(B) आर्बिट-L1
(C) अवतार-L1
(D) निसार-L1
(E) सूर्या-L1

asked-questions
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

Answer : आदित्य-L1

इसरो ने सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य-L1 योजना बनाई गई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO-Indian Space Research Organisation) द्वारा सूर्य के अध्ययन हेतु वर्ष 2020 तक के लिए एक नई योजना लाँच की है, जिसे 'आदित्य एल 1' (Adiatya-L1) नाम दिया है, 'इसरो' ने वर्तमान में 283 पेटेन्ट, 46 कॉपीराइट व 10 ट्रेड मार्क्स भी हासिल किए है। इसरो (ISRO) स्थापना वर्ष—1969 के प्रसिद्ध अंतरिक्ष वेज्ञानिक डॉ. विक्रम सारा भाई (भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक) एवं अन्य वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष क्षेत्र में अनुसंधानों से एक नई दिशा दी है।
Tags : मेघालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Isaro Ne Surya Ke Adhyayan Ke Liye Konsi Yojana Banaee Gaee Hai