ईश्वरदास नागर ने इनमें से कौन सी पुस्तक लिखी?

(A) फुतूहात-ए-आलमगीरी
(B) वीर बिनोद
(C) छत्र प्रकाश
(D) अहकाम-ए-आलमगीरी

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

Answer : फुतूहात-ए-आलमगीरी

औरंगजेब अपने शासनकाल में इतिहास लेखने के विरुद्ध था फिर भी औरंगजेब के समय में अनेक ऐतिहासिक पुस्तकें फारसी भाषा में लिखी गयी जिसमें ईश्वरदास नागर का फतवा-ए-आलमगीरी, खाकी खां का 'मुन्तखब-उल-तवारीख, मिर्जा मुहम्मद काजिम तथा 'आलमगीरनामा', मुहम्मद साकी का 'मआसिरे-आलमगीरी', सुजान राय का 'खुलासत-उल-तवारीख', भीमसेन बुरहानपुरी का 'नुक्शा-ए-दिलकुशां आदि प्रमुख हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ishwardas Nagar Ne Inme Se Kaun Si Pustak Likhi