इसरो की मास्टर नियंत्रक सुविधा कहां है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा, 09-11-2014

Answer : कर्नाटक

Explanation : इसरो की मास्टर नियंत्रक सुविधा कर्नाटक में है। इसरो की मास्टर कंट्रोल फैसेलिटी (MCF) कर्नाटक के हसन (Hassan) शहर में स्थित है। भूस्थिरीकरण (geostationary) और भू-समक्रमिक (geosynchronous) उपग्रह के निरीक्षण और नियंत्रण के लिए इसरो (ISRO) द्वारा इस फैसेलिटी की स्थापना 1982 में की गई थी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी Science and Technology GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।
Tags : विज्ञान व प्रौद्योगिकी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Isro Ki Master Niyantrak Suvidha Kahan Hai