कीट दंश से होने वाली खुजली किसके कारण होती है?

(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) मैलेइक अम्ल

asked-questions
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

Answer : फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)

कीट दंश से होने वाली खुजली फॉर्मिक अम्ल के कारण होती है। लाल चींटी, बर्र या कीट के डंक आदि में फॉर्मिक अम्ल होता है। चींटी इस फॉर्मिक अम्ल को त्वचा में प्रवेश करा देती है, जिससे तेज जलन होती है। इससे तेज एलर्जिक रिऐक्शन हो सकता है। इसे मेडिकल साइन्स में एनाफायलैक्सिस का नाम दिया गया है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Itching Due To Insect Bite Is Caused By